लखनऊ में अब 7.5 मीटर चौड़ी सरकारी सड़कों पर पास होंगे भवन के नक्शे... LDA ने किए ये बड़े-बड़े सुधार

Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने घर का नक्शा पास करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन और आसान बना दिया है. अब 7.5 मीटर चौड़ी सड़कों पर भी नक्शे पास होंगे और NOC के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Lucknow LDA News

अंकित मिश्रा

20 Sep 2025 (अपडेटेड: 20 Sep 2025, 11:00 AM)

follow google news

Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बड़े सुधारों का ऐलान किया है. LDA ने मानचित्र पास कराने की पूरी प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बना दिया है. अब न दौड़-भाग, न महीनों की टेंशन सब काम ऑनलाइन और सीधे आपके मोबाइल से संभव हो जाएगा. शहर में अब 7.5 मीटर चौड़ी सरकारी सड़कों पर भी भवन के नक्शे पास होंगे. आर्किटेक्ट खुद सड़क का सत्यापन करेंगे. विभाग से प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं होगी. एलडीए इसी आधार पर मानचित्र स्वीकृत कर देगा.

यह भी पढ़ें...

एलडीए की योजनाओं में नक्शा पास कराने के लिए अब साइट प्लान देने की भी जरूरत नहीं होगी. यह काम अब विभाग खुद करेगा. आवेदकों को मानचित्र स्वीकृति में लगने वाला समय कम होगा. नक्शे में बार-बार गलती करने वालों पर भी लगाम कसी गई है. अगर तीसरी बार भी आपत्ति का समाधान नहीं किया गया तो आवेदन सीधे निरस्त कर दिया जाएगा. उपाध्यक्ष ने साफ कहा प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

सबसे बड़ी राहत एनओसी के लिए लाई गई डिजिटल व्यवस्था है. अब न तहसील और न जलकल विभाग के चक्कर लगाने होंगे. सभी जरूरी एनओसी ईआरपी सिस्टम के जरिए प्रोसेस होंगी और सीधे आवेदक के वॉट्सऐप पर पहुंचेंगी. पहले जहां एनओसी लेने में तीन-चार महीने लगते थे, अब यह काम चंद दिनों में हो जाएगा. एलडीए तहसील और जलकल विभाग की एनओसी की भी ट्रैकिंग करेगा. इतना ही नहीं, अब आप घर बैठे जमीन का लैंड यूज भी जान सकते हैं. एलडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके खसरा नंबर और लोकेशन डालिए और तुरंत आपको जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में LDA इन दो नई योजनाओं में लाएगा 3000+ फ्लैट्स, कीमत 21 लाख से भी काम... ये है पूरी स्कीम

    follow whatsapp