शादी से मना किया तो चेहरा बिगाड़ दूंगा... लखनऊ का फुरकान 23 साल की लड़की के पीछे पड़ा, यूं कर रहा परेशान 

Lucknow Crime News: लखनऊ में 23 साल की एक लड़की ने फुरकान नामक युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में विस्तार से जानिए लड़की ने अपनी आपबीती में क्या कहा है?

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 11:09 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपने पड़ोसी फुरकान और उसकी मां रिजवाना पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे लंबे समय से प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे. जब उसने इनकार करते हुए कहा कि वह हिंदू धर्म में रहते हुए परिवार की रजामंदी से ही शादी करेगी, तो आरोपी उसे धमकाने लगे.

यह भी पढ़ें...

युवती के घर पहुंचकर फुरकान ने मचाया उत्पात

25 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे फुरकान अपनी मां रिजवाना के साथ युवती के घर पहुंचा और यहां उसने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि दोनों ने युवती, उसके पिता और भाई को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जब युवती की मां बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी मारपीट का शिकार बनाया गया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए.

पीड़िता ने पुलिस को दिए धमकी भरे ऑडियो

पीड़िता के पास आरोपियों के धमकी भरे ऑडियो मौजूद हैं, जिन्हें उसने पुलिस को सौंप दिया है. युवती ने बताया कि फुरकान पहले भी कई बार उसके ऑफिस में जाकर गाली-गलौज और मारपीट कर चुका है. वह अक्सर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे डराने-धमकाने की कोशिश करता था. फुरकान ने यह भी धमकी दी थी कि अगर उसने शादी से मना किया, तो वह उसका चेहरा बिगाड़ देगा.

इस पूरे मामले में चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामले में सबूत जुटाने और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है. पीड़िता और उसका परिवार फिलहाल दहशत में है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: उसे ब्लीडिंग हो रही थी... लखनऊ में स्कूटी सवार ने लड़की को बनाया हवस का शिकार, बहन ने सुनाई दर्दभरी कहानी

    follow whatsapp