UP News: राजधानी लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है. शादी के 6 महीने के बाद ही युवती की मौत हो गई है. अब युवती के परिजनों ने उसके पति अनुराग सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. पीड़ित परिवार का साफ कहना है कि उसके पति ने ही उनकी बेटी को मार डाला है.
ADVERTISEMENT
पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही पति अनुराग उनकी बेटी मधु को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. परिवार का ये भी कहना है कि अनुराग उनकी बेटी पर शराब पीने का दबाव भी बनाता था. वह बेटी पर शक करता था और मारपीट भी करता था.
शादी के बाद मधु के साथ क्या-क्या हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर सेक्टर-12 की रहने वाली मधु सिंह की शादी उन्नाव निवासी अनुराग सिंह से हुई थी. अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में ऑफिसर के पद पर तैनात है. पीड़ित परिवार के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही हालात बदलने लगे. अनुराग ने मधु से 15 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए.
बहन को भेजी आखिरी ऑडियो में मधु ने ये बताया था
मधु की बहन प्रिया ने बताया कि 10 मार्च को सिर्फ प्लेट रखने की बात पर अनुराग ने मधु को बुरी तरह पीटा था. उस दिन मधु ने रोते हुए कॉल किया और कहा आ जाओ. वरना ये जान से मार देगा. बहन ने बताया कि मधु के अंतिम ऑडियो में उसकी रोने की आवाज ने पूरे परिवार को अंदर तक तोड़ दिया था.
'साली और पत्नी को लेस्बियन कहता था'
मधु की बहन का आरोप है कि अनुराग न सिर्फ मधु पर शराब पीने का दबाव बनाता था, बल्कि मना करने पर मारपीट भी करता था. मधु पार्टी और घूमने-फिरने की शौकीन थीं, लेकिन अनुराग ने उसे पूरी तरह कैद कर दिया था.
मृतका की बहन का कहना है कि अनुराग मधु का मोबाइल तक चेक करता था. वह उससे लड़ाई करता था. जब मधु अपनी बहन यानी मेरे से बात करती थी तो अनुराग कहता था कि हम दोनों लेस्बियन हैं.
‘रविवार के दिन मधु को गाड़ी में पीटा था’
मधु की बहन प्रिया के मुताबिक, घटना से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को दोनों कार से निकले थे. अनुराग कार में शराब पी रहा था और मधु से गाड़ी चलवा रहा था. रास्ते में एक गड्ढे से बचने के लिए मधु ने गाड़ी घुमाई तो अनुराग भड़क गया और कहा कि लड़कों को देखकर गाड़ी घुमा दी. इसके बाद उसने गाड़ी में ही मधु के साथ मारपीट की थी.
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 4 बजे अनुराग ने मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह को कॉल कर कहा कि मधु ने अपनी जान दे दी है. जब तक परिवार पहुंचा, अनुराग ने शव को फंदे से उतार दिया था. परिवार को शक है कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. फतेह बहादुर सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या की आशंका जताते हुए केस भी दर्ज करवाया है.
पीड़ित पिता का कहना है कि अनुराग के अन्य लड़कियों से संबंध थे, जिसकी वजह से वह मधु को लगातार प्रताड़ित करता था. जब मधु गर्भवती हुई तो उसने उसका अबॉर्शन भी करवा दिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, केस दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
