लखनऊ में CBI ऑफिस के बाहर ASI वीरेंद्र सिंह पर दिनेश मुर्मू ने तीर से कर दिया हमला, क्यों किया उसने ऐसा?

Lucknow Crime News: लखनऊ सीबीआई दफ्तर के बाहर एएसआई पर तीर से हमला, आरोपी दिनेश मुर्मू गिरफ्तार. घायल एएसआई सिविल अस्पताल में भर्ती.

Dinesh Murmu attacked ASI Virendra Singh with an arrow

संतोष शर्मा

• 10:35 AM • 24 May 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के सीबीआई कार्यालय की सुरक्षा में तैनात एएसआई (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) वीरेंद्र सिंह पर शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने तीर से हमला कर दिया. हमलावर की पहचान बिहार निवासी 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है. हमले में घायल एएसआई को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

घटना तब हुई जब दिनेश मुर्मू सीबीआई गेट के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. एएसआई वीरेंद्र सिंह ने जब उससे खड़े रहने का कारण पूछा और हटने को कहा, तो मुर्मू ने झोले से धनुष-बाण निकालकर उन पर हमला कर दिया. इससे एएसआई घायल हो गए और मौके पर हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 14 साल के लड़के ने की दादी की हत्या, रात भर सोया शव के साथ फिर सुबह चला गया स्कूल

पूछताछ में सामने आया कि दिनेश मुर्मू पहले रेलवे में कार्यरत था, लेकिन 2000 में आक्रामक व्यवहार के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया था. वह पहले भी दिल्ली और जौनपुर में पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है.

एक समय मुर्मू ने रेलवे ट्रैक इंस्पेक्टर पर 200 रुपये घूस मांगने की शिकायत सीबीआई में की थी, जिसमें कार्रवाई भी हुई थी. माना जा रहा है कि तभी से वह खुद को सीबीआई से जुड़ा मानने लगा और मानसिक असंतुलन की स्थिति में है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में ई-रिक्शा पर लड़की के साथ खुलेआम हुई छेड़खानी का वीडियो सामने आया, चलती गाड़ी से कूद गई!

    follow whatsapp