लखनऊ में महिला को छेड़ने वालों में CM योगी ने लिए थे दो नाम, आप सभी की लिस्ट यहां देखिए

UP News: लखनऊ छेड़खानी केस में पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों को अरेस्ट किया है. अब इन सभी के नाम भी सामने आ गए हैं.

Lucknow news

आशीष श्रीवास्तव

02 Aug 2024 (अपडेटेड: 02 Aug 2024, 01:03 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ छेड़खानी मामले को लेकर अब खूब सियासत की जा रही है. दरअसल इस घटना ने लखनऊ को तो शर्मसार किया ही है बल्कि महिला सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी इस घटना के आरोप पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का नाम लेकर विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर तंज कस रहे हैं. मगर अब इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम सामने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

पहले जानिए सीएम योगी ने पवन यादव और अरबाज का नाम लेकर क्या कहा?

दरअसल कल उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने इस मामले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, गोमतीनगर में हुई घटना का हमने संज्ञान लिया है. आरोपियों की सूची जो आई है, उसमें पहला आरोपी पवन यादव और दूसरा मोहम्मद अरबाज है. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग. हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे? नहीं अब इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी. आप चिंता मत करो.’ इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि वह आप से (सपा से) भी कहेंगे कि आप अपने लोगो को समझाएं की कानून से चलें.

बता दें कि इस घटना में पुलिस ने 16 लोगों को अरेस्ट किया है. मगर सीएम योगी ने पवन यादव और अरबाज का नाम लेकर यूपी की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. समाजवादी पार्टी इस बयान को लेकर सीएम योगी पर निशाना साध रही है. इसी बीच अब गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों की लिस्ट सामने आ गई है.

जानिए कौन-कौन हैं गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने छेड़छाड़ और हुड़दंग के मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू,अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता अरेस्ट, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू को अरेस्ट किया है. इन सभी की गिरफ्तारी वीडियो फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर की गई हैं.

 

    follow whatsapp