LDA to build 6-lane flyover in Lucknow: लखनऊ में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक बड़ी सौगात लाने वाला है. अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक चौराहा से किसान पथ तक 7.7 किलोमीटर लंबा 6-लेन फ्लाईओवर बनने जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर उत्तर प्रदेश सेतु निगम को भेज दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 1583 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं, यूटिलिटी शिफ्टिंग पर 350 करोड़ रुपये और खर्च होंगे. मतलब कुल खर्च लगभग 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. फ्लाईओवर बनने से न केवल लखनऊ के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि गोंडा, बहराइच, अयोध्या, गोरखपुर समेत पूर्वांचल से आने-जाने वाले लाखों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर टेक्नोलॉजी से बनेगा और इसकी चौड़ाई 27 मीटर होगी. अंदरूनी हिस्सा खुला और व्यवस्थित रहेगा. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इसका तकनीकी परीक्षण IIT कानपुर से कराया जाएगा और निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को दी जाएगी. फ्लाईओवर पर सात स्थानों पर एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था होगी. इससे खुर्रम नगर, जनकीपुरम, विकास नगर जैसे इलाकों को सीधा कनेक्शन मिलेगा. जल्द ही नगर निगम, पावर कॉरपोरेशन, जल निगम और जलकल विभाग मिलकर सीवर, पानी की पाइपलाइन और बिजली की लाइनें शिफ्ट करेंगे.
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार कहना है कि निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा ताकि ट्रैफिक पर कम से कम असर पड़े. पूरा प्रोजेक्ट करीब चार साल में तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में LDA के सरकारी फ्लैट खरीदने पर मिल रही 2 लाख रुपये तक की छूट... फुल स्कीम जानिए
ADVERTISEMENT
