पत्नी वीरांगना दारू पीकर घर लौटी तो पति रविशंकर को बुरा लगा और उसने डांट दिया! फिर इस औरत ने उसे बेरहम मौत दी

UP News: कानपुर की वीरांगना को आप हैवान कह सकते हैं. इस महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला है. वीरांगना शराब पीकर घर पहुंची थी. पति ने विरोध किया तो उसने कत्ल कर दिया.

Photo: Veerangana

रंजय सिंह

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 02:24 PM)

follow google news

कानपुर की वीरांगना ने हांफते हुए अपनी सास बिटोला देवी को फोन किया. वीरांगना ने कांपती हुई आवाज में कॉल पर सास को बताया कि उसके पति रविशंकर का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. अस्पताल में इलाज के दौरान रविशंकर की जान नहीं बच पाई. इस बीच जब अस्पताल से बिटोला देवी घर लौंटीं तो उन्होंने देखा कि वीरांगना फर्श से खून को साफ कर रही है. यहीं से बिटोला देवी का दिमाग खनका. उन्हें साजिश की बू आई. बहू से जब उन्होंने सवाल जवाब किया तो वह बात घुमाती रही. उन्होंने मौके देखते ही पुलिस को फोन किया. पुलिस जब घर आई तो उसे यहां कुल्हाड़ी मिली. इसी के बाद खौफनाक वारदात की जानकारी सबको लगी.

यह भी पढ़ें...

दारु पीकर घर लौटी थी वीरांगना फिर हुआ था कलेश

कानपुर के बिठूर के रहने वाली बिटोला देवी का बड़ा बेटा रवि शंकर अपनी पत्नी वीरांगना और दो बच्चों के साथ अलग रहता था.  2019 में रवि शंकर की शादी बांदा की रहने वाली वीरांगना से हुई थी. बुधवार को वीरांगना पनकी में अपनी बहनों के यहां गई थी. आरोप है कि वहां से वह दारू पीकर नशे में घर लौटी. रवि शंकर ने उसकी नशेबाजी का विरोध करते हुए कहा कि 'घर में बच्चों को छोड़कर तुम अपनी बहनों के यहां गई थीं. नशा करके आई हो. घर में खाना कौन बनाएगा.' इस बात पर दोनों में बहस होने लगी. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पत्नी वीरांगना ने अपने नशेबाजी की वीरता दिखाते हुए घर में रखी कुल्हाड़ी से पति को काट डाला. उसने ताबड़तोड़ कई बार हमला किया. पति घायल होकर फर्श पर गिर गया. चारों तरफ खून फैल गया. 

झूठ की उम्र लंबी नहीं होती, पुलिस की गिरफ्त में है अब वीरांगना

वारदात के बाद ही उसने अपनी सास को एक्सीडेंट वाली बात कह गुमराह करने की कोशिश की थी. मगर उसके जूठ से पर्दा तब उठा जब वह अपनी सास को फर्श से अपनी पति की लाश से बहा खून साफ करते हुए दिखी थी. पुलिस ने जब वीरांगना से ढंग से पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने कातिल वीरांगना को गिरफ्तार कर लिया है. रवि शंकर के छोटे भाई ने पत्नी वीरांगना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: 20 साल की हेमा ने कर ली 18 साल की पूजा से शादी, दोनों में से एक आने वाले समय में करेगी ये काम

    follow whatsapp