कानपुर में जिस जगह हुआ ब्लास्ट, वहां UP Tak के रिपोर्टर को क्या-क्या दिखा, यहां देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

कानपुर के मेस्टन रोडcमें स्कूटर के पास हुए भीषण धमाके का बड़ा खुलासा है. शुरूआती जांच में साफ हुआ कि विस्फोट अवैध पटाखों से हुआ था, जिसमें 8 लोग घायल हुए. खबर में देखिए घटनास्थल पर यूपी Tak के रिपोर्टर को क्या-क्या दिखा.

Kanpur Blast Update

संतोष शर्मा

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 11:12 AM)

follow google news

Kanpur Blast Update: कानपुर कोतवाली क्षेत्र के मेस्टन रोड पर 8 अक्टूबर को हुए भयंकर विस्फोट मामले में अब तक की जांच में कई बड़ी बातें सामने आई हैं. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह धमाका अवैध तरीके से दुकान में रखे पटाखों के कारण हुआ था. इस घटना में घायलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. शुरुआत में यह आशंका जताई जा रही थी कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में हुआ है. विस्फोट की आवाज और मौके पर दो स्कूटियों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद किसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो. हालांकि, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद स्थिति साफ हो गई. इस मामले में मूलगंज SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. ACP को भी हटा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने 12 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है.  

यह भी पढ़ें...

धमाका दीवार पर मारने वाले पटाखे से हुआ: पुलिस

शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने कहा कि स्कूटी में ब्लास्ट नहीं हुआ था. दुकान में तखत के नीचे पटाखों का डब्बा रखा था, जिसमें किसी कारण आग लगी और कम तीव्रता का ब्लास्ट हुआ. जिस खिलौना दुकान के पास यह विस्फोट हुआ, वहां दिवाली में बेचने के लिए अवैध तरीके से पटाखे रखे जा रहे थे. विस्फोट इतना भीषण था कि दुकान के बाहर खड़ी दोनों स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे यह भ्रम फैला कि स्कूटी में धमाका हुआ है. यह धमाका दीवार पर मारने वाले पटाखे (तड़ी/चकरी) से हुआ था. 

यहां देखें घटनास्थल पर हमारे रिपोर्टर को क्या दिखा: 

क्या है घायलों की स्थिति?

धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर आठ हो गई है. घायलों में से चार का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) अस्पताल में चल रहा है. 

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह पाया गया है कि अवैध तरीके से पटाखे जमा करने के कारण यह ब्लास्ट हुआ. उन्होंने कहा कि यह काम कुछ पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में किया गया होगा और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अवैध पटाखा बाजार पर नकेल कसते हुए आज (9 अक्टूबर) से पूरे इलाके में अवैध पटाखों को लेकर सघन तलाशी अभियान और छापेमारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर में बकरी चराने गईं 60 वर्षीय रानी देवी को पड़ोसियों ने ही मार डाला, दर्दनाक मामला

    follow whatsapp