Kanpur Blast News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बुधवार को एक सनसनीखेज धमाका हुआ. यह जोरदार विस्फोट सड़क किनारे खड़े एक 2 स्कूटरों में हुआ. अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस भीषण धमाके में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बड़ी घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. कानपुर के कमिश्नर रघुबीर लाल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT
और क्या जानकारी पता चली?
आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ है, लेकिन अभी जांच चल रही है. अगर किसी विस्फोटक का इस्तेमाल होता तो मौके पर मौजूद दोनों स्कूटरों के आगे के हिस्से उड़ जाते और आसपास की दीवारें भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जातीं. फिलहाल हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. यूपी एटीएस, बीडीएस और एफएसएल समेत कई टीमें जांच के लिए मौके पर भेजी गई हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट किस प्रकार का था और इसकी प्रकृति क्या थी. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना हादसा थी या किसी प्रकार की साजिश थी.
जॉइंट कमिश्नर ने ये बताया
कानपुर के जॉइंट कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) अशुतोष कुमार ने कहा, "मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्रि बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़ी थीं, जिनमें धमाका हुआ. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई... कुल 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और उस पर सफर करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी. यह हादसा है या साजिश, इसका पता बाद में चलेगा."
ADVERTISEMENT
