झांसी में एक साथ मां-बेटा और दादी की हुई दर्दनाक मौत, आखिर क्या हुआ इन तीनों के साथ?

UP News: झांसी से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक घर में मां-बेटा और दादी की मौत हुई है.

Jhansi news

प्रमोद कुमार गौतम

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 07:24 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर में छज्जे से मकड़ी का जाला हटाते समय मां-बेटा और दादी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. परिजन तीनों को फौरन अस्पताल में लेकर गए. मगर किसी को भी बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

ये मामला झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव आजादपुरा से सामने आया है. यहां करीब 26 वर्षीय दया किशोर साहू, अपनी 54 वर्षीय मां रंजना साहू और 77 वर्षीय दादी विमला साहू समेत पिता और भाई-बहन के साथ रहता था.

भाई हर्षित साहू के अनुसार, पिता दया किशोर किराने की दुकान चलाते हैं. शहर में उनके दूसरे मकान पर काम चल रहा है. ऐसे में पिता उसी मकान में रह रहे हैं. भाई प्रवीण, मां रंजना, दादी विमला और बहन आजादपुरा वाले घर पर थे. सुबह दीपावली की सफाई करते समय भाई प्रवीण लोहे की झाड़ू से घर के छज्जे में लगा मकड़ी का जाला हटा रहा था. इसी दौरान नजदीक से निकली हाईटेशन लाइन से लोहे की झाड़ू टकरा गई और वह बिजली की चपेट में आ गया.

यह देख पास में मौजूद मां रंजना ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं. इसी दौरान दादी विमला की नजर पड़ी तो वह भी उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं. मगर वह भी चपेट में आ गईं. तीनों को फौरन झांसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. मगर तीनों की मौत हो गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है. मां और दादी की मौत युवक को बचाने में हुई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. दुखद घटना है.

 

    follow whatsapp