UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में रहने वालों लोगों के लिए मौसम को लेकर एक बड़ी खबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी है कि राज्य से मॉनसून की वापसी लगभग पूरी होने वाली है. UP Tak से खास बातचीत में मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश से 9 अक्टूबर तक मॉनसून की लगभग पूरी तरह से वापसी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यूपी के जिन इलाकों में अभी हल्का ठंडा मौसम महसूस हो रहा है, उसका कारण पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का पास से गुजरना है.
ADVERTISEMENT
शुष्क मौसम की होगी शुरुआत
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 9 अक्टूबर से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में मौसम शुष्क (Dry) हो जाएगा.
ठंड आने पर दिया ये अपडेट
मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य में कड़ाके की ठंड की शुरुआत कब से होगी, इस पर मौसम विभाग अक्टूबर महीने के अंत में अपना अगला अपडेट जारी करेगा. अब प्रदेशवासी बारिश के मौसम को अलविदा कह सकते हैं और आने वाले दिनों में साफ और शुष्क मौसम की उम्मीद कर सकते हैं. जबकि ठंड की दस्तक के लिए अभी कुछ और सप्ताह इंतजार करना होगा.
ADVERTISEMENT
