अब संभल की गौसुलबरा मस्जिद के मेन गेट पर चला बुलडोजर, वीडियो में ये सब दिखा

UP News: संभल में मस्जिद कमेटी के लोग खुद ही मस्जिद तोड़ रहे हैं. मस्जिद को हटाने का काम लगातार चल रहा है. बुलडोजर भी लगे हुए हैं.

Sambhal news

अभिनव माथुर

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 05:03 PM)

follow google news

UP News: संभल के राया बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को ध्वस्त करने का कार्य लगातार जारी है. बता दें कि मस्जिद कमेटी खुद ही मस्जिद को हटा रही है और उसे ध्वस्त करने का काम कर रही है. आज मस्जिद का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया गया है. बुलडोजर और श्रमिक लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अभी तक मस्जिद का आधा परिसर मलबे में बदला जा चुका है. मस्जिद पर लगातार काम चल रहा है. इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन की भी नजर बनी हुई है. मस्जिद कमेटी का दवा है कि प्रशासन के द्वारा चिह्नित किए गए मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है. दूसरी तरफ प्रशासन का दावा है कि ये पूरी मस्जिद ही अवैध है और सरकारी जमीन पर बनी है.

प्रशासन लेकर आया था बुलडोजर

बता दें कि पिछले दिनों संभल प्रशासन और पुलिस फोर्स बुलडोजर लेकर गांव में आया था. उस समय बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर बने मैरिज हॉल के खिलाफ कार्रवाई की थी और उसे ध्वस्त किया था. इसके बाद मस्जिद का नंबर था. मगर उस दौरान मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से 4 दिनों का समय मांगा था.

प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को 4 दिनों का समय दे दिया था. मस्जिद कमेटी मामले को लेकर हाईकोर्ट चला गया था. मगर वहां भी मस्जिद कमेटी को झटका लगा था. इसके बाद मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद को हटाने का फैसला लिया था और खुद ही बुलडोजर मंगवाए थे.

बता दें कि प्रशासन द्वारा दी गई 4 दिनों की मोहलत भी पिछले सोमवार को खत्म हो चुकी है. मगर अभी तक पूरी मस्जिद को नहीं हटाया जा सका है. आपको बता दें कि ये मस्जिद 510 वर्ग मीटर में बनी है.

    follow whatsapp