UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे के लिए राज्य के कई जिलों के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है. इस अपडेट के अनुसार राज्य के 20 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. कुछ पश्चिमी और मध्य यूपी के इलाकों में ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी चेतावनी दी गई है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर एवं उनके आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि (ओले गिरने) की संभावना जताई है.
तेज हवाओं का अलर्ट (30-40 किमी/घंटा)
अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. जिन जिलों में यह चेतावनी जारी की गई है, वे हैं:
प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर.
इन जिलों में है बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अक्टूबर को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में वज्रपात/ मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
