ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर अपनी बेटियों के साथ ही गंदा काम करने का आरोप लगा है. आरोपी की दूसरी पत्नी ने खुद अपने पति पर ये सनसनीखेज आरोप लगाया है और पुलिस से शिकायत की है. बता दें कि दोनों बेटियां नाबालिग हैं.
महिला का कहना है कि उसके पति ने 3 निकाह किए हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने उससे शादी की. फिर पति ने तीसरी महिला के साथ भी निकाह कर लिया. महिला का कहना है कि निकाह के बाद उसकी 2 बेटियां हुई. तीसरी पत्नी से भी उसके बच्चे हैं. अब उसकी बेटियों ने उसे बताया है कि उनके अब्बा, उनके साथ गंदा काम कर रहे हैं.
गोरखपुर का सनसनीखेज मामला
दरअसल ये पूरा मामला गोरखपुर के तिवारीपुर थाना के दाऊद चक इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स की दूसरी पत्नी ने अपने पति के ऊपर शर्मनाक आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति अपनी ही 2 नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी करता है. उनके साथ गंदा काम करता है.
पत्नी का कहना है कि उसका पति काफी शराब पीता है. घर की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पति घरों में जाकर बिजली ठीक करने का काम करता है. शराब पीने के बाद वह घर आता है और अपनी बेटियों के साथ ही हैवानियत करता है.
पीड़ित पत्नी ने बताया, पति सारा पैसा शराब में खर्च कर देता है. ऐसे में वह पैसा कमाने के लिए घर से बाहर रहती है. पति की तीसरी पत्नी भी अपने मायके रहती है. ऐसे में वह पिछले 1 साल से दोनों बेटियों के साथ गंदा काम कर रहा था. आरोप है कि आरोपी पिता ने अपनी दोनों बेटियों को धमकी भी दी है कि अगर उन्होंने ये बात किसी को बताई तो वह दोनों को घर से बाहर निकाल देंगे.
17 और 15 साल की बेटियों ने मां को सब बता दिया
महिला का कहना है कि एक दिन उसकी 17 साल की बेटी डरी-सहमी हालत में उसके पास आई. उसने अपने पिता की सारी करतूत उसे बता दी. फिर 15 साल की छोटी बेटी ने भी सब बताया. इस दौरान दोनों बेटियों खूब रोई. इसके बाद ही वह बेटियों को लेकर थाने गई और पुलिस को सारी बात बताई.
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने फौरन केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया. एसपी सिटी अभिनय त्यागी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
