घनघोर बादलों से घिरा आसमान, शांत झील और रेलिंग के सहारे खड़ीं एक युवा अफसर. लेडी ऑफिसर की नजरें हल्की मुस्कान के साथ दूर कहीं टिकी हुई हैं. हवा में उड़ते बाल, नीली जैकेट और ब्लैक आउटफिट के साथ उनके इस साइड पोज के कहने ही क्या! कैमरे से आंख मिलाने के बजाय साइड पोज में नजर आ रहीं ये अफसर और कोई नहीं बल्कि यूपी कैडर की तेज‑तर्रार IPS अंशिका वर्मा हैं. IPS अंशिका की यह तस्वीर वायरल है. लोग उनकी फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. IPS अंशिका ने इस तस्वीर की खुद कहानी बताई है.
ADVERTISEMENT
क्या है इस फोटो की कहानी?
IPS अंशिका वर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर पर जो कैप्शन लिखा है वो ही इसकी कहानी है. IPS अंशिका ने बताया है कि उनकी यह तस्वीर करीब एक साल पुरानी है. IPS अंशिका के अनुसार, स्पेशल फॉउंडेशन कोर्स के समय उन्होंने इस तस्वीर को खिंचवाया था. उनकी यह तस्वीर पाइकारा झील की है. यह झील तमिलनाडु के ऊटी में स्थित है. IPS अंशिका की इस तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इसपर 2500 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं.
कौन हैं IPS अंशिका वर्मा?
अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को प्रयागराज में हुआ था. उनके पिता अनिल वर्मा यूपी विद्युत निगम में सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और मां गृहिणी हैं. बचपन से ही उनमें विश्लेषण और समस्या सुलझाने की गहरी क्षमता थी. अंशिका ने नोएडा से स्कूलिंग की और 2018 में गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इंजीनियरिंग के बावजूद उनका रुझान समाज सेवा की ओर था.
इसके बाद उन्होंने 2018 में UPSC की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बिना किसी कोचिंग के सेल्फ-स्टडी के जरिए तैयारी जारी रखी. 2020 में अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 136 हासिल की, जिससे उन्हें IPS सेवा मिली. 2021 में IPS बनने के बाद उन्हें यूपी कैडर मिला. अंशिका की पहली पोस्टिंग आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में SHO के रूप में हुई. इसके बाद में उन्हें 18 दिसंबर 2023 को गोरखपुर में ASP नियुक्त किया गया. फिलहाल वह बरेली में पोस्टेड हैं.
ADVERTISEMENT









