UP Weather 1st December 2025: 1 दिसंबर से यूं पलट जाएगा यूपी का मौसम, IMD ने ठंड को लेकर दिया ताजा अपडेट

UP Weather Alert: मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. यूपी में अब 1 दिसंबर से ठंड बढ़ने वाली है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि कई स्थानों पर धुंध छाई रहेगी और कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी पड़ने की संभावना है.

UP Weather Update

यूपी तक

01 Dec 2025 (अपडेटेड: 01 Dec 2025, 06:12 AM)

follow google news

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में तापमान में जो बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वह अब रुकने वाली है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए संकेत दिए हैं कि दिसंबर के शुरुआती चरण में ही मौसम एक बार फिर करवट लेगा और ठंड का असर तेजी से बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें...

तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों जिन दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण तापमान ऊपर जा रहा था, उनका प्रभाव अब खत्म होने वाला है. इसके परिणामस्वरूप, अब फिर से ठंडी और सूखी पछुआ/उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ेंगी. इस बदलाव के चलते आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में लगभग 2°C से 4°C तक की क्रमिक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे एक बार फिर लोगों को ठिठुरन महसूस होगी.

सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना

बढ़ती ठंड के साथ ही सुबह के मौसम में बदलाव आएगा. विभाग का अनुमान है कि सुबह (भोर) के समय कई स्थानों पर धुंध छाई रहेगी. इसके साथ ही, कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी पड़ने की संभावना है. यानी, दिसंबर की शुरुआत में ही यूपी में लोगों को बढ़ती ठंड और कम दृश्यता दोनों के लिए तैयार रहना होगा.

 

    follow whatsapp