मैं जीना चाहता हूं, लेकिन... मौत से पहले मुरादाबाद के BLO सर्वेश सिंह का वीडियो सामने आया, रोते हुआ बहुत कुछ कहा

मुरादाबाद में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले BLO सर्वेश सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सर्वेश सिंह ने अपनी मां को संबोधित करते हुए बहुत कुछ बाते कहीं हैं. सोशल मीडिया पर सर्वेश का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

BLO Sarvesh Singh

जगत गौतम

• 11:07 AM • 01 Dec 2025

follow google news

मुरादाबाद में रविवार सुबह का समय था. यहां BLO सर्वेश सिंह के घर में सभी लोग रोज की तरह उठने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन आज सर्वेश सिंह का कमरा कुछ ज्यादा ही देर तक बंद रहा. जब आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जो दिखा उसने एक पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी. BLO सर्वेश सिंह अपनी जान दे चुके थे. शिक्षक सर्वेश सिंह का 3 पेज का सुसाइड नोट मिला. इसमें उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के वर्क प्रेशर का जिक्र किया. अब सर्वेश सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सर्वेश फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. दावा है कि जान देने से पहले सर्वेश सिंह ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में सर्वेश सिंह ने बहुत कुछ कहा है. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में सर्वेश अपनी मां को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, "काम का दबाव बहुत ज्यादा है. ना मैं सो पा रहा हूं, ना काम कर पा रहा हूं. मम्मी मेरी चार बच्चों का ध्यान रखना. मैं जीना चाहता हूं, लेकिन दबाव बहुत है." 

उन्होंने फफक-फफक कर रोते हुए कहा, "काश मैं निपुड़ हो पाता. मेरी चार छोटी छोटी बाचियां हैं. मम्मी मेरे बाद मेरे बच्चों का ख्याल रखना. मेरी पत्नी बबली मुझे माफ करना. मैं तुम्हारी दुनिया से दूर जा रहा हूं..."

यहां देखें सर्वेश सिंह का वीडियो:

गौरतलब है कि 46 साल के सर्वेश सिंह कंपोजिट स्कूल जाहिदपुर सिकंदरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में बीएलओ (BLO) की ड्यूटी निभा रहे थे. वह चार बेटियों के पिता थे. 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह का लाश लटकी हुई मिली थी. सर्वेश सिंह ने आत्महत्या से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसे उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम संबोधित किया. इस नोट में उन्होंने SIR के दबाव और अत्यधिक कार्यभार को अपनी परेशानी का कारण बताया है. 

नोट में सर्वेश सिंह ने क्या लिखा?

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि "रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं. रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है. सिर्फ 2-3 घंटे ही सो पा रहा हूं. मेरी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की तबीयत खराब है. मुझे क्षमा करें." परिवार के सदस्यों का कहना है कि लगातार सर्वे, रिपोर्टिंग और लक्ष्य पूरा करने का दबाव सर्वेश सिंह के लिए असहनीय हो गया था. सर्वेश के परिजनों की मांग है कि जिन लोगों ने उनपर दबाव बनाया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: 7 दिन और बढ़ी SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 14 फरवरी को आएगी फाइनल लिस्ट

    follow whatsapp