UP Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश के लोगों को इस बार की सर्दी के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि मौसम विभाग ने शीतलहर के दिनों की संख्या में प्रभावी वृद्धि का अनुमान जताया है. विभाग के विश्लेषण के अनुसार, दिसंबर से शुरू होकर फरवरी तक चलने वाली पूरी सर्दी के दौरान प्रदेश के बड़े हिस्सों में औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
नवंबर में ही दिखने लगे थे कड़ाके के तेवर
नवंबर 2025 के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस बार ठंड जल्दी शुरू हो गई थी. इस पूरे महीने के दौरान उत्तर प्रदेश का औसत मासिक न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस (°C) कम रहा था. वहीं, औसत अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) भी सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था, जो बताता है कि इस बार की ठंड का असर पहले से ही बना हुआ है.
क्यों बढ़ेगी शीतलहर?
मौसम विभाग के अनुसार, इस बढ़े हुए ठंड का कारण प्रशांत महासागर में बनी ला-निना परिस्थितियां हैं. ये परिस्थितियां आगामी शीत ऋतु (दिसंबर, जनवरी और फरवरी) के दौरान भी जारी रहने की संभावना है. साथ ही Negative Indian Ocean Dipole के प्रभाव भी इसमें शामिल हैं. इन दोनों के संयुक्त असर से अनुमान है कि पूर्वांचल के दक्षिणी भाग को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में शीतलहर के दिनों की संख्या सामान्य से 2 से 5 दिन अधिक रह सकती है. इसका मतलब है कि इस बार ठंड और ठिठुरन भरी रातों का सामना ज्यादा करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: दिसंबर से पड़ेगी यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड? IMD ने लेटेस्ट जानकारी में कही ये बात
ADVERTISEMENT









