पापा कब वापस आएंगे... चीख-चीख कर रो रहीं मुरादाबाद के दलित BLO सर्वेश सिंह की 4 लड़कियां, दिल पसीज जाएगा

मुरादाबाद के दलित BLO सर्वेश ने अपनी जान दे दी है. वो तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने पीछे 4 लड़कियां, पत्नी और बूढ़ी मां को छोड़ गए हैं. तनिष्क, माही, नाइयू और रूही बार-बार एक ही सवाल पूछ रही हैं कि उनके पिता कहां हैं, वे कब वापस आएंगे.

तस्वीर में तनिष्क, माही, नाइयू, रूही और BLO सर्वेश सिंह

जगत गौतम

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 04:03 PM)

follow google news

पापा कहां चले गए कब वापस आएंगे?... तनिष्क, माही, नाइयू और रूही बार-बार एक ही सवाल पूछ रही हैं कि उनके पिता कहां हैं. इन चारों बच्चियों के पिता का नाम सर्वेश सिंह है. दलित समाज से आने वाले BLO सर्वेश सिंह अब दुनिया में नहीं हैं. रविवार सुबह घरवालों को पता चला कि सर्वेश सिंह ने जान दे दी है. SIR को लेकर पनपा वर्क प्रेशर कथित रूप से सर्वेश सिंह की मौत का कारण बना. सर्वेश सिंह के घर सोमवार को मातम पसरा रहा. दरवाजे पर लोगों का आना जाना लगा रहा. लोगों को घर के भीतर सिर्फ मासूम बच्चियों की सिसकियां गूंजती मिलीं. बच्चियां जब पिता के बारे में पूछ रही थीं तब मां बबली और दादी सोमवती का कलेजा फट रहा था. उनके पास कोई जवाब न था. 

यह भी पढ़ें...

बेटी सर्वेश का वीडियो देख जोर-जोर से चीखने लगी

सोमवार को दिल दहला देने वाला तस्वीर तब सामने आया जब तीसरी बेटी ने किसी शख्स के मोबाइल में वह वीडियो देख लिया, जिसे सर्वेश ने रोते हुए बनाया था. वीडियो देख बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी. उसे देख घर के बाकी लोग भी फूट-फूटकर रोने लगे. घर का माहौल अचानक चीख-पुकार से भर गया. 

'मां मेरी मासूम बेटियों का ख्याल रखना'

मरने से पहले सर्वेश ने वीडियो में अपनी मां से कहा था, "मां, मेरी मासूम बेटियों का ख्याल रखना वो बहुत मासूम हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं… लेकिन अब क्या करूं, मैं उनसे दूर दूसरी दुनिया में जा रहा हूं." यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे देखने वाले हर शख्स की आंख भर आ रही हैं. 

यहां देखें सर्वेश सिंह का वीडियो:

 

कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर सीकमपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सर्वेश ही परिवार का एकमात्र सहारा थे. उनकी मौत से घर का आर्थिक आधार टूट गया है. माही और नाइयू ने पिता के बिना खाना खाने से मना कर दिया है. मां और दादी ने मनाकर किसी तरह थोड़ा बहुत खाना खिलाया, लेकिन उनका रोना थम नहीं रहा है.

SDM ने सर्वेश की पत्नी को दिया 2 लाख का चेक

ठाकुरद्वारा की एसडीएम सोमवार को सर्वेश के घर पहुंचीं और उनकी पत्नी बबली को दो लाख रुपये का राहत चेक दिया. उन्होंने बताया कि मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दिलाने के लिए जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

गांव में चर्चा है कि बीएलओ ड्यूटी के दौरान लगातार दबाव और टारगेट पूरे करने की मजबूरी ने सर्वेश को मानसिक रूप से तोड़ दिया. सर्वेश की बेटियां अब भी उम्मीद लगाए बैठी हैं कि शायद दरवाजा खुले और पापा अंदर आ जाएं. लेकिन जिसे वे ढूंढ रही हैं, वह अब कभी वापस नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: मैं जीना चाहता हूं, लेकिन... मौत से पहले मुरादाबाद के BLO सर्वेश सिंह का वीडियो सामने आया, रोते हुआ बहुत कुछ कहा

 

 

    follow whatsapp