यूपी में फार्मर रजिस्ट्री कराने का तरीका जानिए, चूक गए तो PM किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा

UP Farmer Registry Process News: उत्तर प्रदेश के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य है. अगर किसान 1 अप्रैल 2026 से पहले फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो उनके खाते में आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्तें रुक सकती हैं. खबर में फार्मर रजिस्ट्री कराने का पूरा तरीका जानिए.

यूपी में फार्मर रजिस्ट्री कराने का तरीका जानिए

यूपी तक

01 Dec 2025 (अपडेटेड: 01 Dec 2025, 01:57 PM)

follow google news

UP Farmer Registry Process News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों इस महत्वपूर्ण खबर को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी उन लाखों किसानों में से हैं जिन्होंने अभी तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, तो 1 अप्रैल 2026 से आपके खाते में आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्तें रुक सकती हैं. यह रजिस्ट्री न सिर्फ किसान सम्मान निधि बल्कि कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी अनिवार्य है. इसलिए किसान जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लें.

यह भी पढ़ें...

किसान कैसे कराएं अपनी फार्मर रजिस्ट्री?

किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही जनसेवा केंद्र के माध्यम से और सेल्फ मोड में भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए हैं. 

कृषि विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर (डीडी) ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. गांव-गांव में कैंप भी लगाए जा रहे हैं. डीडी कृषि ने स्पष्ट किया है कि जो किसान फार्मर रजिस्ट्री समयब रहते नहीं करा पाएंगे तो वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो जाएंगे. इसके अलावा उन्हें कृषि विभाग और कृषि से संबंधित अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा.
 

ये भी पढ़ें: BLO को 6000 की बजाय 12 हजार का मानदेय! SIR के बीच समझिए इस फैसले की चर्चा पर क्यों है बवाल

    follow whatsapp