जब रामपुर में आजम खान के घर जाने के लिए तंग गलियों से गुजरे अखिलेश यादव, कार में बैठ किया ये इशारा

UP News: आजम खान से मिलने अखिलेश यादव रामपुर पहुंच चुके हैं.

Akhilesh Yadav meeting Azam Khan today

आमिर खान

08 Oct 2025 (अपडेटेड: 08 Oct 2025, 02:53 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आजम खान से मिलने रामपुर पहुंच चुके हैं. अखिलेश यादव का काफिला आजम खान के घर पहुंच गया है. इस दौरान रास्ते में काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक खड़े रहे. अखिलेश ने गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिला कर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिनंदन किया है.

बता दें कि अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नहीं हैं. रामपुर पहुंचने पर रामपुर जिलाध्यक्ष ने ही अखिलेश यादव का स्वागत किया है.

बता दें कि अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नहीं हैं. रामपुर पहुंचने पर रामपुर जिलाध्यक्ष ने ही अखिलेश यादव का स्वागत किया है. दरअसल आजम खान ने साफ कह दिया था कि वह अखिलेश यादव से अकेले ही मुलाकात करेंगे.

अहम मानी जा रही है ये मुलाकात

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खान की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल चर्चाएं हैं कि आजम खान की दूरियां समाजवादी पार्टी से बढ़ गई हैं. जेल से बाहर आते ही आजम खान ने रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर हमलावर हैं. दूसरी तरफ ये भी चर्चाएं हैं कि आजम खान अपने सियासी भविष्य को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में आज हो रही सपा चीफ अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर सभी की नजर बनी हुई है.

आपको ये भी बता दें कि आजम खान हाल ही में सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. 23 महीने बाद वह जेल से बाहर आए थे. जेल से रिहा होने के बाद वह कुछ दिन दिल्ली में रहे और अपना इलाज करवाया. उसके बाद वह अब रामपुर आए हैं. 

    follow whatsapp