समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर पहुंचकर सीनियर नेता आजम खान से मुलाकात की. हालांकि दोनों की ये मुलाकात निजी बताई जा रही है, लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस मुलाकात के दौरान एक और ऐसा चेहरा नजर आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वो थे 'नन्हे कादरी'. जिन्हें लोग डुप्लीकेट अतीक अहमद कहकर पुकार रहे हैं. बता दें कि उनका गेटअप और चेहरे का अक्स अतीक अहमद जैसा था, जिससे उनके आस पास भीड़ जमा हो गई और लोग मजा लेने लग गए.
वायरल हुआ ‘अतीक जैसा दिखने वाला’ शख्स
रामपुर के रहने वाले नन्हे कादरी का पहनावा, चाल-ढाल और चेहरा इतना मिलता-जुलता है कि लोग उन्हें अतीक अहमद समझ बैठे. भीड़ में मौजूद लोगों ने उनके साथ धड़ाधड़ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. किसी ने पूछा, “क्या आप अतीक हैं?” तो नन्हे कादरी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “नहीं भाई, मेरा नाम नन्हे कादरी है, और में रामपुर का रहने वाला हूं.”
उन्होंने बताया कि वो 20 साल से यही गेटअप रखते हैं, कुर्ता, पायजामा और वही मूंछों वाला लुक. उनका कहना है कि ये उनका स्टाइल है और उन्होंने कभी अतीक अहमद से मुलाकात भी नहीं की.
“मैं ही वायरल हुआ था सीतापुर में”
नन्हे कादरी ने बातचीत में बताया कि वो सीतापुर जेल के बाहर भी चर्चा में आए थे, जब अतीक अहमद को वहां लाया गया था. लोगों ने उन्हें देखकर तब भी वीडियो बनाई थी और उन्हें 'अतीक का डुप्लीकेट' कहा था. उनका यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
नहीं पता कौन हैं रामपुर का सांसद
जब उनसे रामपुर के मौजूदा सांसद मोईबुल्लाह नवी के बारे में पूछा गया तो नन्हे कादरी ने बेबाकी से कहा कि “मैंने आज तक उनकी सूरत भी नहीं देखी. हमें तो सिर्फ आजम खान साहब ही नेता लगते हैं.” उनकी इस बात पर भीड़ में मौजूद समर्थकों ने भी हामी भरी और कहा कि आजम ख़ान ही रामपुर के असली प्रतिनिधि हैं.
बीमार आजम खान को देखने पहुंचे अखिलेश
सूत्रों के अनुसार, आजम खान की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. इसी को देखते हुए अखिलेश यादव ने उनके घर जाकर मुलाकात की. यह मुलाकात निजी बताई गई, लेकिन इसे लेकर समर्थकों और मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
एक समर्थक ने कहा
“चाचा-भतीजे का रिश्ता है. अखिलेश जी का आना बहुत बड़ी बात है. इससे साफ है कि आजम साहब पार्टी के लिए अब भी अहम हैं.”
रामपुर के लोग और सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित दिखे. कई लोगों ने कहा कि इस मुलाकात से आगे कुछ बड़ा सियासी संदेश भी निकल सकता है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में 14 साल बाद जेल से बाहर आते ही बंटी ने अपने ममेरे भाई को क्यों मार डाला, खुद पुलिस भी चौंक गई
ADVERTISEMENT
