कानपुर में दारोगा अमित त्रिपाठी ने इस बात पर छात्र को खूब पीटा, मूछों पर ताव देते हुए गालियां दी... बोला- बेहोश कर दूंगा

Kanpur News: कानपुर में पुलिस बर्बरता का वीडियो सामने आया ही. गलती पूछने पर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने छात्र को दी गलियां और बुरी तरह पीटा. चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए छात्र को कहा 'मार मार के बेहोश कर दूंगा.' विस्तार से जानिए पूरा मामला.

SI Amit Vikaram Tripathi

सिमर चावला

• 10:40 AM • 07 Oct 2025

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आती ही पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने छात्रों को ओवरस्पीडिंग के मामले में पकड़ा था. इसके बाद पुलिसवालों ने गाली-गलौच करते हुए एक छात्र को बुरी तरह पीटा और उसे धमकियां भी दीं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

यह पूरी घटना किदवई नगर थाना क्षेत्र की किदवई नगर चौकी की है. घटना 5 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने एक बाइक सवार छात्र को ओवर स्पीड के चलते रोका और उसकी बाइक को कब्जे में लिया. जब छात्र ने चौकी प्रभारी से अपनी गलती के बारे में पूछने की कोशिश की और वीडियो में यह कहा कि 'आप घसीट कैसे सकते हैं,' तो दारोगा (चौकी प्रभारी) उसपर भड़क गया. इसके बाद दारोगा और उसके साथ मौजूद एक सिपाही ने मिलकर छात्र को गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान आरोपी दारोगा अमित विक्रम त्रिपाठी अपनी मूछों पर ताव देता हुआ भी दिखाई दिया था.  

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौकी प्रभारी ने छात्र को लात-घूंसों से भी पीटा और उसे मार-मार कर बेहोश करने की धमकी तक दी. 

पीड़ित छात्र ने ये कहा

पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, लेकिन इसके बावजूद उसके साथ अपमानजनक व्यवहार कर  बेरहमी से पीटा गया. वीडियो में चौकी प्रभारी को यह कहते हुए भी सुना गया, 'मैं किसी से नहीं डरता.'

चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी पर हुई ये कार्रवाई

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ ने इस घटना का संज्ञान लिया. डीसीपी ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी (चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी) को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच एसीपी बाबू पुरवा को सौंप दी गई है. 

ये भी पढ़ें: कानपुर में दिव्यांश बन गया कमिश्नर और दारू का ठेका दिलाने लगा... 16 लाख रुपये डूबे तो इस शख्स का राज खुला

    follow whatsapp