कानपुर में दिव्यांश बन गया कमिश्नर और दारू का ठेका दिलाने लगा... 16 लाख रुपये डूबे तो इस शख्स का राज खुला

UP News: कानपुर पुलिस ने एक फर्जी डिप्टी कमिश्नर को अरेस्ट किया है. यह शख्स खुद को रेवेन्यू विभाग का डिप्टी कमिश्नर बताकर शहर में गजब कांड कर रहा था.

Kanpur news

रंजय सिंह

06 Oct 2025 (अपडेटेड: 06 Oct 2025, 06:45 PM)

follow google news

UP News: मैं डिप्टी कमिश्नर हूं, तुमको दारू का ठेका दिला दूंगा. ये आश्वस्ति किसी को मिले तो उसे लगेगा कि अब तो काम बन गया. पर ऐसे ही एक फर्जी आश्वासन के चक्कर में लाखों रुपये गंवाने के बाद हिमांशू नाम के युवक की शिकायत से कानपुर में एक अजब किस्म के फ्रॉड का राज खुला है. कानपुर पुलिस ने एक फर्जी डिप्टी कमिश्नर को अरेस्ट किया है. यह शख्स खुद को रेवेन्यू विभाग का डिप्टी कमिश्नर बताता और वर्दी पहनकर गाड़ी पर भारत सरकार लिख कानपुर में काफी दिनों से लोगों को ठग रहा था. 

यह भी पढ़ें...

दिव्यांश श्रीवास्तव नाम का यह युवक कानपुर के श्याम नगर का रहने वाला है. इसने हिमांशु नाम के युवक के सामने खुद को रेवेन्यू विभाग के डिप्टी कमिश्नर के रूप में पेश किया. दिव्यांश ने हिमांशू से कहा कि वो उसे शराब का ठेका दिलवा देगा और उसकी नौकरी भी लगवा देगा. उसे वर्दी में और गाड़ी पर भारत सरकार लिखा देख हिमांशु को शक नहीं हुआ. धीरे धीरे हिमांशु उसके प्रभाव में आ गया 

16 लाख रुपये लेकर फर्जी लेटर थमा दिए

हिमांशु ने दिव्यांश पर भरोसा करके उसे 16 लाख रुपये भी दे दिए. हैरानी की बात यह है कि इस फर्जी अधिकारी ने हिमांशु को जॉइनिंग का फर्जी लेटर भी दे दिया, यहां तक कि उन्नाव में शराब के ठेके का आवंटन का एक फर्जी आवंटन लेटर भी दे दिया. जब लेटर देकर हिमांशु नौकरी करने पहुंचा तो पता चला सब कुछ फर्जी है. 

इसके बाद हिमांशु ने पुलिस से शिकायत की. फिर चकेरी पुलिस फर्जी डिप्टी कमिश्नर दिव्यांश श्रीवास्तव को लेकर हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपी दिव्यांश श्रीवास्तव को उसकी TUV कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार भी फर्जीवाड़े में इस्तेमाल की जाती थी, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस शातिर ठग ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

    follow whatsapp