उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा एक पिता बीच सड़क पर कीचड़ वाले पानी में लेटकर अनोखा प्रदर्शन कर रहा है. इसकी मांग सिर्फ इतनी है कि बच्चों के स्कूल जानें वाली ये रोड ठीक हो जाए, जिससे कोई अनहोनी ना घटे. व्यक्ति का कहना है वह सांसद, विधायक और मंत्री सभी से रोड बनाने की बात कर चुका है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में वह थक हार कर इस तरह से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है ताकि प्रशासन के लोग उसकी बात को समझ सकें.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर कानपुर का ये वीडियो वायरल है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क के बीचों-बीच गड्ढे में बिछी चटाई पर आराम कर रहा है. इसके साथ ही वह "भारत माता की जय" के नारे भी लगा रहा है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति की छोटी बेटी सड़क के एक गड्ढे में गिर गई थी. इसके बाद उसने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिलहाल इसे अनोखे प्रदर्शन का मामला कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिकायत करके थक चुका है प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे पिता ने कहा कि 'भैया कई महीनों से सड़क नहीं बन रही है. कई अधिकारियों से पार्षद से मंत्री से यहां तक कि विधायक से भी बोल चुके हैं. कोई नहीं सुन रहा है. क्या करें छोटे- छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं. लेकिन फिर भी कोई नहीं सुन रहा है. जितने भी भाजपा के नेता और विधायक हैं सब यहां रहते हैं लेकिन कोई नहीं सुनता है. इसलिए धरने पर बैठना पड़ा है. प्रदर्शनकारी ने आगे बताया कि ये विधानसभा इदवई नगर और महाराजपुर दोनों में आती है. महाराजपुर विधानसभा सतीश महाना के अंतर्गत आता है. तब भी नहीं कोई कार्रवाई हो रही है. हजारों बच्चे इस स्कूल से रोज निकलते हैं. कितने बच्चे यहां गिर जाते हैं, बच्चों की साइकिलें, गाड़ियां खराब हो रही हैं. वहीं बरसात के दिनों में बच्चे भींग जाते हैं. लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
ADVERTISEMENT
