Kanpur News: कानपुर में पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ, जिसकी कीमत उनके मासूम बेटे को अपनी जान से चुकानी पड़ी. दरअसल पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. इसी दौरान पति की गोद में मौजूद उसका 2 साल का मासूम बेटा जमीन पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दंपत्ति का एक ही बेटा था. अब बेटे की मौत पर पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप लगाया है कि पति ने बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मनोज और दीक्षा के विवाद में गई मासूम की जान
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के सेन पश्चिमपरा इलाके में रहने वाले मनोज सैनी की शादी 2022 में दीक्षा सैनी से हुई थी. दोनों का दो साल का बेटा स्वास्तिक था. बेटे के दिल में छेद था. उसका इलाज भी चल रहा था.
मनोज के पिता रामबाबू का कहना है दोनों पति-पत्नी में अक्सर मायके जाने को लेकर लड़ाई होती थी. गुरुवार के दिन बहू मायके जाने की जिद करने लगी. मगर मनोज ने पत्नी को मायके भेजने से मना कर दिया, क्योंकि बच्चे को बुखार आया हुआ था.
इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मनोज ने दीक्षा की गोद से बच्चे को अपनी गोद में ले लिया. उसने पत्नी से कहा कि तुम चली जाओ मगर बच्चा उसके पास ही रहेगा.
बताया जा रहा है कि इस दौरान दीक्षा ने बच्चे को मनोज की गोद से लेने की कोशिश की. दोनों में बच्चे को लेकर छीना झपटी हुई. इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया और गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर वहां उसकी मौत हो गई.
पत्नी दीक्षा लगा रही पति पर गंभीर आरोप
अब पत्नी दीक्षा अपने पति पर आरोप लगा रही है कि उसने अपने ही बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला है. महिला के मायके वाले भी ये ही आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी का ये भी कहना है कि चोट लगने के बाद पति मनोज बच्चे को समय पर अस्पताल लेकर नहीं गया, जिसके उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर सेन पश्चिम पारा थाने के इंचार्ज कुशल पाल सिंह ने बताया, पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत की है. अभी तक की जांच में दोनों के झगड़े में बच्चे के गिरने की जानकारी सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
