कानपुर: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का परिवार, टीवी पर निभाए गए उनके किरदार, सबकुछ जानिए यहां

यूपी तक

• 08:41 AM • 21 Sep 2022

Comedian Raju Srivastava Passes Away: मशहूर कॉमेडियन, एक्टर राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन में हो गया. राजू श्रीवास्तव 58 साल…

UPTAK
follow google news

Comedian Raju Srivastava Passes Away: मशहूर कॉमेडियन, एक्टर राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन में हो गया. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे और 40 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया और उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. बीच-बीच में राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर तमाम पॉजिटिव अपडेट्स भी सामने आए लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए.

यह भी पढ़ें...

Raju Srivastava Personal Life Family Interest: अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए राजू

राजू श्रीवास्तव अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव Homemaker हैं. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटा आयुष्मान और एक बेटी अंतरा श्रीवास्तव. बताते हैं कि राजू श्रीवास्तव को क्लासिकल गाने सुनने का बड़ा शौक था. इसके अलावा वह स्पोर्ट्स में फुटबॉल में रुचि रखते थे. राजू यात्राओं और घूमने की भी शौकीन थे.

Raju Srivastava Career: दूरदर्शन के टी-टाइम मनोरंजन से मिली थी पहचान

राजू श्रीवास्तव ने मायानगरी यानी मुंबई में काफी मेहनत से अपना करियर बनाया था. कानपुर से मुंबई तक की उनकी यात्रा एक कॉमन मैन के लिए प्रेरणादायक है कि मेहनत से क्या कुछ नहीं हासिल किया जा सकता. वैसे तो राजू को 1988 में आई अनिल कपूर, माधुरी स्टारर तेजाब मूवी में भी रोल मिला, लेकिन यहां वह कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. राजू श्रीवास्तव को पहचान मिली 1994 में आए दूरदर्शन सीरियल टी-टाइम मनोरंजन से. हालांकि उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी.

आइए आपको उन प्रमुख मूवी और सीरियल के बारे में बताते हैं जिनमें राजू श्रीवास्तव ने काम किया. हालांकि यह उनके एक्टिंग करियर की पूरी लिस्ट नहीं है.

  • तेजाब

  • मैंने प्यार किया

  • बाजीगर

  • मिस्टर आजाद

  • बिग ब्रदर

  • बॉम्बे टू गोवा

  • मैं प्रेम की दीवानी हूं

  • आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

  • टी-टाइम मनोरंजन

  • शक्तिमान

  • देख भाई देख

  • लाफ इंडिया लाफ

  • कॉमेडी सर्कस

  • गैंग्स ऑफ हंसीपुर

  • कॉमेडी का महामुकाबला

  • नच बलिए

  • कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल.

राजू श्रीवास्तव को एक के बाद एक 31 फिल्मों में काम करने का मौका मिला. राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी शो के अलावा राजनीति में भी अपनी पहचान कायम करने की कोशिश की. उन्हें साल 2014 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से कानपुर लोकसभा सीट से टिकट मिला. हालांकि बाद में राजू ने टिकट लौटा दिया. राजू बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन भी बने.

    follow whatsapp
    Main news