सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस...1815 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती शुरू, सिर्फ इस उम्र के लोग कर सकेंगे अप्लाई

JKSSB ने जम्मू-कश्मीर में 1815 कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2026 है. चयन लिखित परीक्षा, PST और PET के आधार पर होगा.

निष्ठा ब्रत

28 Dec 2025 (अपडेटेड: 28 Dec 2025, 08:51 AM)

follow google news

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है सामने आई है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1815 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2026 तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

क्या है ऐज लिमिट?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की ऐज की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऐज 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम ऐज लिमिट अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार 28 साल, 30 साल और 40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऐज लिमिट में छूट भी दी जाएगी. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है. वहीं, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

कॉन्स्टेबल पदों पर चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.  इस परीक्षा में गलत उत्तर पर एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण में पीएसटी (फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा.  

लास्ट डेट का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. निर्धारित समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और दोबारा मौका भी नहीं दिया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं. 

होमपेज पर मौजूद Apply सेक्शन पर क्लिक करें. 

वहां ‘JKSSB Constable Recruitment 2026’ के लिंक को खोलें. 

मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें. 

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: सरकारी कंपनी में HR बनने का सपना होगा पूरा! बिना देर किए करें आवेदन, 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी

    follow whatsapp