Kanpur Crime News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर देवकीनंदन पासी नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने बीती रात करीब 11.30 बजे देवकीनंदन के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. आरोप है कि इस दौरान देवकीनंदन की पत्नी ममता और बेटी गोमती भी बुरी तरह घायल हो गईं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं देवकीनंदन को गंभीर हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने समय रहते एक्शन नहीं लिया.
ADVERTISEMENT
घर में घुसकर कुल्हाड़ी से किया हमला
मलिकपुर गांव के रहने वाले देवकीनंदन सुरभि इंटर कॉलेज में चौकीदार के पद पर काम करते थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन से विवाद के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद वह स्कूल परिसर के बाहर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहने लगे. इसी बात को लेकर देवकीनंदन का गोविंद सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था. परिजनों के अनुसार आरोपी गोविंद सिंह आए दिन शराब के नशे में मृतक देवकीनंदन पासी के साथ गाली-गलौज करता था. इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. रविवार रात करीब 10 बजे आरोपी फिर शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी भाग निकला. इसके बाद देवकीनंदन ने कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया. इसी बीच रात करीब 11.30 बजे गोविंद सिंह अपनी पत्नी संगम, बेटा पीयूष और 5-6 अज्ञात लोगों के साथ कुल्हाड़ी, चाकू और अन्य धारदार हथियार लेकर देवकीनंदन के घर में घुस गए.
परिजनों ने लगाए ये आरोप
इस दौरान आरोपियों ने देवकीनंदन पर जोरदार हमला कर दिया. सिर में कुल्हाड़ी से चोट लगने पर देवकीनंदन गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए. ऐसे में उन्हें बचाने के लिए जैसी ही उनकी पत्नी ममताा और बेटी गोमती पहुंची हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शिवली पहुंचाया. लेकिन देवकीनंदन पासी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि दूसरी घटना के बाद पुलिस ने मृतक की बेटी से तहरीर लेकर गाली-गलौज और मारपीट जैसी हल्की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज किया. उनका कहना है कि अगर पहले ही इस घटना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो देवकीनंदन की जान बच सकती थी. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. कल पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी गोविंद समेत उसकी पत्नी व अन्य 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश पांडे ने बताया कि देवकीनंदन की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई है.लिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गोविंद सिंह, उसकी पत्नी संगम और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा के 4 यार कार से लेह की पैंगोंग झील गए और खाई में पलटे! 2 दिन हीटर से जिंदा रहे फिर डीजल खत्म हुआ तो इस हाल में मिले
ADVERTISEMENT









