UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया को उसका जिस तरह से स्वागत किया गया, उसे देख हर कोई चौंक गया. 200 मोटर साइकिलों, दर्जनों गाड़ियों के साथ उसका जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोगों में इसको लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है.
जानिए ये पूरा मामला
कानपुर में चकरी के रहने वाले रोहित वर्मा पर हमला किया गया था. हमले का आरोप नजीराबाद के राहुल राजपूत पर लगा था. जानलेवा हमले की रिपोर्ट रोहित की पत्नी ने दर्ज करवाई थी.
मंगलवार की रात को राहुल की जमानत हो गई. जमानत होने के बाद जब वह जेल से छूटा तो उसके समर्थकों ने 200 मोटर साइकिल और दर्जनों गाड़ियों के साथ रोड पर जुलूस निकाला. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे रोड पर जाम लग गया.
अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानपुर पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर जेल से बाहर आए अपराधी का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेकर, कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
