कानपुर की ममता ने अपने 25 साल के बेटे प्रदीप सिंह के मर्डर की गजब प्लानिंग की! किसी मां का ऐसा चेहरा नहीं देखा होगा

कानपुर देहात में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई. बीमा की रकम और अवैध रिश्ते की लालच में मां ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता ममता, प्रेमी और उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

तनुज अवस्थी

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 03:31 PM)

follow google news

कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर बगांव से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. यहां ममता सिंह नाम की महिला ने पैसों के लालच और अवैध रिश्ते की चाह में अपने ही बेटे प्रदीप सिंह (25) की बेरहमी से हत्या करवा दी. प्रदीप के पिता की मौत के बाद ममता के प्रेमी मयंक कटियार का घर पर आना-जाना बढ़ गया था. जब बेटा इस रिश्ते का विरोध करने लगा तो मां ने उसे ही मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली. 

यह भी पढ़ें...

बीमा रकम के लालच में रची गई खौफनाक साजिश

जानकारी के मुताबिक, ममता ने अपने बेटे के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं, जिनकी कुल रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपये थी. इसी रकम को हासिल करने के लिए उसने अपने प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई. ममता ने बेटे को फोन कर घर बुलाया, “आ जा बेटा, घर चलो खाना खा लेना.” लेकिन प्रदीप को नहीं पता था कि मां के प्यार के पीछे मौत उसका इंतजार कर रही है. रास्ते में मयंक और ऋषि ने उस पर हथौड़ी से हमला कर सिर कुचल दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया, ताकि लगे कि यह सड़क हादसा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई

शुरुआत में पुलिस को मामला सड़क दुर्घटना का लगा, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सारा सच सामने आ गया. प्रदीप के सिर में गहरे घाव, टूटी हड्डियां और कई जख्म मिले. डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगाली, जिसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस पूरी घटना के वक्त ममता और उसका प्रेमी एक ही स्थान पर मौजूद थे.

पुलिस ने जब मयंक कटियार को पकड़ा तो उसने पूरे मर्डर की कहानी बयां कर दी. उसने बताया कि “ममता आंटी ने कहा था कि उसे खत्म कर दो, बीमा की रकम आ जाएगी और हम साथ रह सकेंगे.”

पुलिस की कार्रवाई जारी

बरौर पुलिस ने मुठभेड़ में ऋषि कटियार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी, तमंचा और कार बरामद कर ली गई है. मयंक उर्फ ईशू और मुख्य साजिशकर्ता ममता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

गांव में मातम और गुस्सा

इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोग अविश्वास में हैं कि जिस मां की गोद बच्चे की पहली पनाह होती है वही अपनी औलाद की दुश्मन बन गई. गांव के लोग कह रहे हैं कि “पैसे ने मां को हैवान बना दिया, रिश्तों की मिट्टी में मिल गई ममता.”

यह भी पढ़ें: रेलवे में 3058 पदों पर निकली बंपर भर्ती, प्रयागराज जोन के लिए हैं खास पद, 27 नवंबर तक करें अप्लाई

    follow whatsapp