Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. नजीराबाद थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चक्कर में एक सरफिरे आशिक गोलू ने लड़की के चेहरे पर ब्लेड से कई बार हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से लड़की बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.घर वालों ने बताया कि 7 फरवरी को लड़की की शादी होने वाली थी. उससे पहले ही गोलू ने उनकी लड़की को पूर तरह बिगाड़ दिया. फिलहाल लहूलुहान हालत में पीड़िता का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी गोलू पास के ही एक एल्युमिनियम कारखाने में काम करता है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती से एकतरफा लगाव रखता था और अक्सर उससे बात करने का दबाव बनाता था. बुधवार रात जब लड़की रास्ते से गुजर रही थी तो गोलू ने पहले उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन जब लड़की ने उसका विरोध किया तो नशे में धुत गोलू ने जेब से सर्जिकल ब्लेड निकाला और युवती के चेहरे पर हमला कर दिया.
इस दौरान लड़की की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी गोलू को पकड़ लिया. वहीं गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही आरोपी की पहले जमकर पिटााई की और फिर गश्ती पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन देर रात यह खबर आई कि शातिर आरोपी पुलिस की कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. 7 फरवरी को डोली उठनी थी. लेकिन इस हमले ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.युवती का आरोप है कि गोलू लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और वारदात के वक्त वह नशे में था.
जेल से फरार हो गया गोलू
वहीं अपराधी का पुलिस कस्टडी से भाग जाना नजीराबाद पुलिस के लिए बड़ी फजीहत का सबब बन गया है. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित की हैं और फरार कराने के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में पलटने वाला है मौसम, अगले 24 घंटे रहेगा ऐसा हाल
ADVERTISEMENT









