Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर के भटपुरा चंटू गांव में सुबह होती ही तब चीख-पुकार मच गई जब 30 साल के बलराम की लाश खून से लथपथ बिस्तर पर मिली. परिजनों और पड़ोसियों ने जब कमरे में कदम रखा तो उनकी रूह कांप गई. बलराम की गर्दन किसी धारदार हथियार से बेरहमी से रेती गई थी. पहली नजर में यह मामला किसी बाहरी हमले का लग रहा था. लेकिन जब कड़ियां जुड़ीं तो एक सनसनीखेज क्राइम थ्रिलर जैसी कहानी सामने आई.
ADVERTISEMENT
भांजे से थे अवैध संबंध तो कर दिया क्राइम
पुलिस की जांच और मृतक के भाई राजू की शिकायत ने मामले में ट्विस्ट ला दिया. आरोप है कि बलराम की हत्या की स्क्रिप्ट और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी पूजा ने लिखी थी. पूजा के अपने ही भांजे आदेश के साथ अवैध संबंध थे. जब पति बलराम को इस बात की भनक लगी तो उसने तीखे शब्दों में विरोध किया. बलराम को क्या पता था कि यह विरोध एक दिन उसकी जान ले लेगा.
आधी रात को दबोचा फिर रेत दिया गला
शिकायत के मुताबिक, रात जब बलराम गहरी नींद में था तब पूजा ने अपने प्रेमी आदेश और उसके दो साथियों को घर में बुला लिया. आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर बलराम को चारपाई पर पहले दबोचा. जब तक बलराम कुछ समझ पाता या शोर मचाता, तब तक उसका गला रेत दिया गया था.
मौके पर डटी रही कातिल पत्नी
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद प्रेमी आदेश अपने साथियों के साथ फरार हो गया, लेकिन आरोपी पत्नी पूजा पुलिस के पहुंचने तक मौके पर ही डटी रही. पुलिस ने जब संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उससे पूछताछ की तो मामला खुल गया.
पुलिस ने दिया ये आधिकारिक बयान
दीक्षा भवरे (एसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर) ने बताया, "सुबह करीब 7:30 बजे पीआरबी के जरिए सूचना मिली कि एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 30 साल के बलराम मृत अवस्था में पाया गया और उसकी पत्नी वहीं बैठी हुई थी. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक का भांजा आदेश अपने दोस्तों के साथ इस वारदात में शामिल है. फिलहाल वे लोग फरार हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
ADVERTISEMENT









