कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के सालों बाद उसकी पत्नी रिचा दुबे पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. रिचा दुबे ने विकास दुबे के चचेरे भाई अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया है और कई चौंकाने वाले दावे किए हैं.
ADVERTISEMENT
खुशी दुबे पर रिचा के बड़े खुलासे वाला वीडियो यहां नीचे देखिए
खुशी दुबे के आरोपों पर पलटवार, कहा- जबरदस्ती नहीं, लव मैरिज थी
खुशी दुबे ने आरोप लगाया था कि विकास दुबे उसे उठा कर लाया था और जबरदस्ती अमर दुबे से उसकी शादी करवाई थी. इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रिचा दुबे ने कहा कि खुशी और अमर की शादी जबरदस्ती नहीं बल्कि दोनों की पसंद से हुई थी और इसमें खुशी के माता-पिता भी शामिल थे. रिचा दुबे ने आरोप लगाया कि खुशी दुबे पहले से ही शादीशुदा थी और उसने पहले भी शादियां की हैं. उन्होंने खुशी पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह फेमस होने के लिए विकास दुबे के नाम का सहारा ले रही हैं.
रिचा ने दावा किया कि खुशी दुबे को कोई 'मास्टर' हैंडल कर रहा है जो उसे गलत राह पर ले जा रहा है. उन्होंने खुशी के बारे में कहा कि वो किसी के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करे.
विकास दुबे और बिकरू कांड का अफसोस
विकास दुबे के आपराधिक जीवन और बिकरू कांड (जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी) पर रिचा दुबे ने गहरी संवेदना व्यक्त की. रिचा ने कहा कि उस दिन की घटना का अफसोस उन्हें जिंदगी भर रहेगा और यह उनके जाने के बाद ही खत्म होगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार विकास दुबे को गलत रास्ता छोड़ने के लिए समझाया था, लेकिन कुछ लोग नहीं समझते.
रिचा ने दर्द बयां करते हुए कहा कि इस कांड के बाद पूरा परिवार तहस-नहस हो गया, बच्चों की पढ़ाई छूट गई और बुजुर्ग मां की स्थिति खराब है. रिचा दुबे ने स्पष्ट किया कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और वे एक बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं, राजनेता नही.
उन्होंने कहा कि वे अपनी पहचान बिकरू गांव से कभी अलग नहीं करेंगी क्योंकि उनकी जान, पहचान और दुनिया वहीं है. रिचा अपने दोनों बेटों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पिता का नाम हटाना संभव नहीं है, लेकिन वे बच्चों को विकास दुबे वाली आपराधिक पहचान से अलग रखना चाहती हैं.
ADVERTISEMENT









