Kanpur Crime News: महाराजपुर इलाके में श्वेता सिंह की हत्या के मामले में आरोपी पति सचिन सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर के बाद सचिन ने पुलिस को दिए बयान में उस रात की एक-एक सच्चाई बयां की जिसने इस लव मैरिज का खौफनाक अंत कर दिया.
ADVERTISEMENT
वारदात वाली रात क्या हुआ था?
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसे श्वेता पर पहले से ही शक था. वारदात वाली रात उसने श्वेता को फोन कर कहा कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा है और रात में घर नहीं आएगा. श्वेता ने फोन पर कहा कि वह दिन में नहीं सोई है, इसलिए जल्दी सो जाएगी. रात करीब 9 बजे उनकी आखिरी बात हुई. सचिन ने अपनी योजना के मुताबिक रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच कमरे पर धावा बोला.
कमरे का मंजर और धक्का-मुक्की
सचिन के मुताबिक, उसके कमरे का शटर खराब था और वह अंदर से रस्सी से बंधा था. उसने हाथ डालकर रस्सी खोली और अंदर दाखिल हुआ. सचिन का आरोप है कि कमरे में श्वेता दो लड़कों के साथ लेटी हुई थी और एक लड़का बगल में बैठा था. सचिन ने जैसे ही वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला, उन लोगों ने उसे धक्का मार दिया और उसके साथ मारपीट की.
'इस ठंडी में तेरे लिए जैकेट लाया था, तू ऐसा मत कर'
उसने बयान में कहा, "मैंने श्वेता से कहा कि तेरे लिए घर-परिवार छोड़ दिया, ऑटो चलाकर पेट पालता था, इस ठंडी में तेरे लिए जैकेट लाया था, तू ऐसा मत कर." इस बीच शोर सुनकर किसी ने 100 नंबर पर फोन कर दिया. पुलिस आई और सबको पूछताछ के लिए ले गई."
पुलिस की मौजूदगी और आखिरी तकरार
सचिन का दावा है कि पुलिस ने सड़क तक ले जाकर उन्हें समझाया कि झगड़ा न करें. सचिन ने पुलिस से कहा कि वह बाहर दुकान पर बैठ जाएगा, बस श्वेता को कमरे में छोड़ दें. पुलिस के जाने के बाद कमरे में श्वेता और सचिन के बीच फिर बहस हुई.
सचिन के अनुसार, श्वेता ने उससे कहा, "उनको तो मैं छुड़वा लूंगी लेकिन तुझको फंसा दूंगी. अगर तू उनको फंसाएगा तो मैं तुझे फंसाऊंगी, लेकिन रहूंगी उन्हीं तीनों के साथ." पत्नी की इस बात और लड़कों के साथ रहने की जिद से आक्रोशित होकर सचिन ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
'उसका मेरे सिवा कोई नहीं था'
हत्या के बाद सचिन डर के मारे भागकर घंटाघर चला गया और वहां घंटों बैठा रहा. बाद में वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी उसने सुनाई. फिर पुलिस सचिन के घर पहुंची. पुलिस को यहां श्वेता का शव कंबल से लिपटा हुआ मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी है. सचिन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है.
ADVERTISEMENT









