Greater Noida Yuvraj Mehta Case update: पिछले शुक्रवार के दिन पेशे से इंजीनियर 27 साल के युवराज मेहता की ग्रेटर नोएडा में नाले में डूबने से मौत हो गई थी. उसकी कार देर रात दीवार तोड़ते हुए निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी थी. वहां गहरे पानी में कार गिर गई थी. हैरानी की बात ये थी कि घंटों तक युवराज मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा. मगर वहां पुलिस, एसडीआरएफ और फायर विभाग के कर्मी होने के बाद भी, कोई भी उसे बचा नहीं पाया. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब युवराज मेहता के साथ हुए हादसे के 2 नए वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो उस समय के बताए जा रहे हैं, जब युवराज मेहता ने मदद मांगनी बंद कर दी थी. माना जा रहा है कि तब तक युवराज मेहता की डूबने से मौत हो चुकी थी. जिस शख्स ने ये वीडियो बनाए हैं, वह मौके पर ही था और वह खुद रेक्स्यू ऑपरेशन पर सवाल उठाता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है.
वीडियो में शख्स क्या दिखा रहा?
वीडियो उस समय का है, जब युवराज की आवाज आनी बंद हो गई थी. वहां मौजूद प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे. वीडियो से साफ देखा जा सकता है कि मौके पर कितना अंधेरा था और वहां का नजारा क्या था.
वीडियो में युवक कह रहा है, य़हां पुलिस, एंबुलेंस सब है. मगर कोई लड़के को बचा नहीं पाया. हमारे सामने ही लड़का तड़प-तड़प कर डूब गया. यहां सारा प्रशासन है. मगर हर कोई अब अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर रहा है.
वीडियो में युवक आगे कह रहा है, लड़का हमारे सामने ही तड़प-तड़प कर डूबकर मरा है. वह हमारे करीब ही था. मगर कोई उसे बचा नहीं पाया. हमारी आंखों के सामने ही उसकी जान चली गई. वीडियो में युवक ये भी कह रहा है कि यहां 20 फीट की दलदल है. युवक हमारे सामने ही दम तोड़ गया. मगर कोई भी उसे बचा नहीं पाया.
ये पूरा वीडियो देखिए
कैसे हुआ था हादसा?
पेशे से इंजीनियर युवराज मेहता गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था. वह शुक्रवार देर रात ग्रेटर नोएडा आया. कोहरा काफी था. ऐसे में कार पर से उसका नियंत्रण छूट गया और कार नाले की दीवार तोड़ते हुए एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी. वहां गहरा पानी था. कार उसमें जा गिरी. गाड़ी के गेट बंद हो गए, जिसकी वजह से युवराज गाड़ी में ही फंस गया. उसने अपने पिता को फोन किया. पिता मौके पर आए. कुछ ही देर में पुलिस-प्रशासन की टीम भी आ गईं. मगर कोई भी उसे बचा नहीं सका.
बता दें कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन किया है. इसी के साथ नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम को हटा दिया गया है.
ADVERTISEMENT









