'2 लड़कों के साथ लेटी थी पत्नी श्वेता'.... 4 महीने बाद ही इस लव मैरिज का डेंजरस अंजाम! पति सचिन ने ये सब बताया

Kanpur Murder Case: कानपुर में एक ऑटो चालक ने पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से में उसकी हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रंजय सिंह

• 04:25 PM • 18 Jan 2026

follow google news

Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहाँ एक ऑटो चालक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी पति का दावा है कि उसने अपनी पत्नी को दो लड़कों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

आरोपी सचिन मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है. उसने 4 महीने पहले श्वेता सिंह के साथ लव मैरिज की थी. दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे, इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की और कानपुर के महाराजपुर इलाके में किराए के कमरे में रहने लगे. सचिन ऑटो चलाकर घर का खर्च चलाता था.

वारदात की रात क्या हुआ?

सचिन के अनुसार, उसने पत्नी से कहा था कि वह रात को दोस्तों के साथ पार्टी में रहेगा और घर नहीं आएगा. लेकिन शक होने पर वह रात करीब 11:30 बजे अचानक कमरे पर पहुंच गया. सचिन का आरोप है कि जब उसने कमरा खोला, तो श्वेता दो लड़कों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थी.

यहां नीचे देखिए इस मामले से जुड़ी सनसनीखेज वीडियो रिपोर्ट

सचिन का कहना है कि लड़कों ने उसे पीटा और श्वेता ने भी उन लड़कों का पक्ष लेते हुए सचिन को धमकाया. पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस लड़कों को ले गई, लेकिन बाद में घर पर विवाद बढ़ने और श्वेता द्वारा उन लड़कों के साथ रहने की बात कहने पर सचिन ने आक्रोश में आकर उसकी हत्या कर दी. 

फिर खुद थाने जाकर कबूला जुर्म

सचिन ने खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो श्वेता की लाश कंबल में लिपटी हुई मिली. एसीपी और एडीसीपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका घाट को लेकर बनारस में बवाल, अबतक 8 FIR, क्या है पूरा विवाद यहां समझिए

    follow whatsapp