युवराज मेहता केस के बाद हटाए गए एम लोकेश की जगह नोएडा अथॉरिटी को मिला नया CEO, कौन हैं IAS कृष्णा करुणेश?

Noida Authority New CEO: नोएडा अथॉरिटी को नया CEO मिल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद आईएएस अधिकारी को नोएडा की जिम्मेदारी मिली है. जानिए कौन हैं IAS कृष्णा करुणेश?

Who is IAS Krishna Karunesh

अरविंद ओझा

• 06:28 PM • 24 Jan 2026

follow google news

Noida Authority New CEO: युवराज मेहता केस के बाद हटाए गए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश की जगह नोएडा अथॉरिटी को अब नया प्रभारी सीईओ मिल गया है. बता दें कि आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा अथॉरिटी का प्रभारी CEO बनाया गया है. उन्होंने अब IAS अधिकारी लोकेश एम की जगह ले ली है. आपको बता दें कि कृष्णा करुणेश फिलहाल नोएडा अथॉरिटी में अपर मुख्य कार्यपालक यानी एसीईओ के पद पर तैनात थे. माना जा रहा है कि वह कुछ ही दिनों में ये जिम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं IAS अफसर कृष्णा करुणेश?

बता दें कि IAS अधिकारी कृष्णा करुणेश गोरखपुर के भी जिलाधिकारी रहे हैं. वह साल 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं. वह यूपी कैडर के ही अधिकारी हैं. इससे पहले वह गाजियाबाद विकास अथॉरिटी केवाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसी के साथ वह बलरामपुर के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं.  

कहां के रहने वाले हैं?

आपको बता दें कि IAS अधिकारी कृष्णा करुणेश बिहार पटना के रहने वाले हैं. उन्होंने BA किया है. BA के बाद उन्होंने LLB भी की हुई है. उन्होंने पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स भी किया है. इसके बाद उन्होंने IAS की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसमें वह सफल भी हुए. 

आपको बता दें कि IAS कृष्णा करुणेश की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में की जाती है. गोरखपुर डीएम के तौर पर वह काफी चर्चाओं में रहे थे और उनका काम सुर्खियों में भी आया था. 

एम लोकेश क्यों हटाए गए?

दरअसल पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में युवराज मेहता नाम के युवा इंजीनियर की नारे में डूबने से मौत हो गई थी. उसे बचाने के लिए पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम भी थीं. मगर कोई उसे बचा नहीं पाया और सभी के सामने युवराड डूब गया. मौत से पहले उसने बचाने की कई गुहार लगाई थी. इस केस में नोएडा अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही भी सामने आई थी. इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए थे. बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को हटा दिया था और मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया था. 

    follow whatsapp