UP News: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार के दिन एक जनपद-एक व्यंजन (ओडीओसी) योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन योजना को भी शुरू कर दिया गया. इस आयोजन में इन योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली 5 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया. इसी के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों के जिलाधिकारी भी सम्मानित किए गए. लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर ये आयोजन हुआ.
यूपी की बोलियों के सांस्कृतिक संगम का हुआ आयोजन
यूपी दिवस कार्यक्रम में पूरे यूपी की झलक दिखाई गई. ब्रज, बुंदेली, अवधी, भोजपुरी बोलियों के सांस्कृतिक संगम कार्यक्रम हुए. इसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया. यूपी के अनेक इलाकों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों दी.
इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन योजना का शुभारंभ भी किया गया. इस दौरान युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने वाली ये योजना काफी चर्चाओं में रही.
अब जानिए किन जिलों के डीएम हुए सम्मानित
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5 जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. जिन जिलाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें डीएम जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र, डीएम आजमगढ़ रवींद्र कुमार, डीएम हरदोई अनुनय झा, डीएम अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ल और डीएम झांसी मृदुल चौधरी के नाम शामिल हैं.
इन्हें मिला यूपी गौरव सम्मान
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने 5 लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान भी दिया. ये सम्मान अंतरिक्ष यात्रा विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल को मिला. इसी के साथ शिक्षा, उद्यमिता व स्वावलंबन के क्षेत्र में यूपी गौरव का सम्मान अलख पांडेय को भी दिया गया. रश्मि आर्य, डॉ. हरिओम पंवार और डॉ. सुधांशु सिंह को भी यूपी गौरव सम्मान दिया गया.
ADVERTISEMENT









