UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है. मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी करते हुए प्रदेश के बड़े हिस्से में भारी तबाही की आशंका जताई है. अगले कुछ घंटों में प्रदेश में ओलावृष्टि और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं जनजीवन अस्त-व्यस्त कर सकती हैं. मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी कड़ा अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
इन 18 जिलों में ओलावृष्टि का बड़ा खतरा
पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के जिलों में ओले गिरने की सबसे ज्यादा संभावना है. इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है. प्रशासन ने इन इलाकों के किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्र.
40 से ज्यादा जिलों में आंधी और झमाझम बारिश
ओलावृष्टि के साथ-साथ यूपी के करीब 40 से अधिक जिलों में 30-50 किमी/घंटा की गति से धूलभरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. इन जिलों में धूल के गुबार के साथ विजिबिलिटी कम हो सकती है:
लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और आसपास के इलाके.
मेघगर्जन और आसमानी बिजली (वज्रपात) की चेतावनी
मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तेज मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में अलर्ट है.
ADVERTISEMENT









