UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ आज रात उत्तर भारत में प्रवेश कर रहा है. इसके प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार, 23 जनवरी को बारिश और कड़ाके की ठंड का 'डबल अटैक' देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
यूपी में बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, इस सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 और 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम बिगड़ेगा. राज्य के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में आज देर रात से लेकर 23 जनवरी की शाम तक मध्यम वर्षा तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
इस दौरान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि:
आंधी-तूफान: 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में होगी बारिश लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत और शाहजहांपुर. अलर्ट जारी.
बिजली कड़कना: बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली कड़कने और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी.
तापमान में गिरावट: बारिश और तेज हवाओं के चलते दिन के तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे ठंड का प्रकोप एक बार फिर बढ़ जाएगा.
कोहरे का भी रहेगा पहरा
बारिश के साथ-साथ कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा. विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है और यातायात पर असर पड़ सकता है.
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
मौजूदा विक्षोभ के बाद राहत की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि एक और तेज़ पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के दौरान फिर से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा. प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम और तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतें.
ADVERTISEMENT









