कानपुर: चमत्कार के नाम पर करौली आश्रम के बाबा पर पिटवाने का आरोप, केस दर्ज

रंजय सिंह

21 Mar 2023 (अपडेटेड: 21 Mar 2023, 07:23 AM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मशहूर करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गये हैं.संतोष सिंह भदोरिया पर उनके ही…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मशहूर करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गये हैं.संतोष सिंह भदोरिया पर उनके ही भक्त ने अपने साथ बुरी तरह मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. अपने चमत्कार के दम पर लोगों के दुख दूर करने और उनका इलाज करने का दावा करने वाले संतोष सिंह भदौरिया पर नोएडा निवासी सिद्धार्थ चौधरी ने केस दर्ज कराया है. सिद्धार्थ का आरोप है कि बाबा के सेवादारों ने उनकी पिटाई की है.

यह भी पढ़ें...
डॉक्टर ने कराया मुकदमा

बता दें कि पेश से डॉक्टर ने सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के विधनु खाने में एफआईआर लिखाई है कि वह यूट्यूब में करोली बाबा के बाबा संतोष भदौरिया के वीडियो बहुत देखते थे, उनसे प्रभावित होकर मैं अपने पिता और पत्नी के साथ नोएडा से उनके आश्रम में गया था. डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘मैंने बाबा से कहा कि बाबा मैं परेशान रहता हूं तो उन्होंने माइक से फूंक कर कहा नमः शिवाय.. दो बार उन्होंने ऐसा कहा लेकिन मैंने कहा कि बाबा मुझे इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो इससे वह नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने अपने बाउंसर उसे मुझे एक कमरे में भिजवा कर जमकर मारपीट की.

बाबा पर लगा मारपीट कराने का आरोप

डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने आरोप लगाया है कि, ‘इस दौरान मेरे पिता-पत्नी को बचाने के दौरान पीटा गया, मेरी नाक टूट गई, मेरे सिर में पीछे चोट आ गई, रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई, इतना बुरी तरह मुझे मारा गया, नोएडा में इलाज कराया.’ डॉक्टर का आरोप है कि मैं 22 फरवरी को दोपहर लगभग 1:00 बजे बाबा के आश्रम में पहुंचा था, जिसके लिए मैंने 6600 रुपए की रसीदें कटवाए.

वहीं इस मामले पर घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ की एप्लीकेशन पर एफ आई आर दर्ज की गई है. जिसमें 323 504 और 325 की धारा में आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदोरिया और उनके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp
    Main news