कानपुर: स्टेज पर जयमाल के समय सबके सामने दूल्हे ने दुल्हन से कर दी ये डिमांड, फिर वापस लौटी बारात

रंजय सिंह

• 05:44 PM • 15 May 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शादी समारोह में दहेज मांगने का मामला सामने आया है. दूल्हे ने स्टेज पर ठीक जयमाल के समय…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शादी समारोह में दहेज मांगने का मामला सामने आया है. दूल्हे ने स्टेज पर ठीक जयमाल के समय ही दुल्हन से दहेज में दो लाख रुपये और एक अपाचे बाइक की डिमांड कर दी. दुल्हन ने जब इसका विरोध किया तो दूल्हे और उसके घर वालों ने लड़की और उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी. फिर दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानें पूरा मामला

कानपुर में एक पढ़ी-लिखी लड़की की 11 मई को शादी थी. पूरे धूमधाम से सारा फंक्शन चल रहा था. बारात आ चुकी थी और बाराती खाना भी खा चुके थे. स्टेज पर जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को जयमाल पहनाने की कोशिश की तो उसने दुल्हन का हाथ झटक कर एक फरमाइश कर दी. दूल्हे ने दुल्हन से कहा कि पहले हमें अपने पिता से 2 लाख रुपये दहेज में दिलवा दो. साथ में एक अपाचे मोटरसाइकिल भी चाहिए. दुल्हन यह सुनते ही हैरान हो गई.

दुल्हन आखिरी वक्त पर 2 लाख रुपये पिता से कैसे दिलवाती, क्योंकि उसे अपने पिता की हालत पता थी. पहले ही पिता शादी में 500000 का दहेज दे चुके थे. ऐसे में दुल्हन ने अपने होने वाले पति को समझाने की कोशिश की. दूल्हन ने दुल्हे से कहा कि ऐन टाइम पर ऐसी बात करना ठीक नहीं है.

दूल्हन की यह बात सुनते ही दूल्हा नाराज हो गया और स्टेज पर ही वह दुल्हन को मारने लगा. स्टेज पर दुल्हन के साथ खड़ी उसकी बहनों और परिजनों ने जब विरोध किया तो दूल्हे और उसके घर वाले सभी को पीटने लगे. उसके बाद दूल्हे ने धमकी दी कि अगर दो लाख कैश नहीं दे सकते हो तो अब शादी नहीं होगी.

इस मामले में दुल्हन के परिजनों ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया. सोमवार को दुल्हन ने अपने परिजनों के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थानेदार को कार्यवाही के आदेश दिए गए.

मामले में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लड़की और उसके परिजन आज मिले थे. उन्होंने शिकायत की है कि दूल्हे ने जयमाल के समय दो लाख रुपये की डिमांड की थी. इस मामले में थानेदार को कंप्लेंट लिख कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.

    follow whatsapp
    Main news