कानपुर के अंकित को करीना से था प्यार, लड़की के मौलवी पिता ने कुछ ऐसा किया कि समा ही बदल गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. एक समुदाय के युवक का आरोप है…

रंजय सिंह

• 02:41 PM • 04 Sep 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. एक समुदाय के युवक का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराके उसका दूसरे समुदाय की लड़की के साथ निकाह कराया गया, जबकि वह पहले हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर चुका था. मामले में लड़के के पिता ने लिखित शिकायत थाने में दी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

कानपुर पर चौबेपुर इलाके के नाथूपुर गांव में रहने वाले अंकित का गांव की ही रहने वाली मुस्लिम लड़की करीना से प्रेम संबंध था. दोनों की बचपन से मोहब्बत थी. दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन इन दोनों को लगता था कि उनके घर वाले उनकी शादी को तैयार नहीं होंगे, इसके लिए धार्मिक बंधन आएंगे. करीना के पिता शमीम मौलवी है, इसलिए 6 महीने पहले दोनों घर से चुपचाप अपने-अपने कागज लेकर भाग गए. दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अंकित और उसके साथ उसकी प्रेमिका करीना का निकाह करते नजर आए. ऐसा दावा किया गया कि दोनों ने अपनी मर्जी से निकाह किया है.

कुछ ही देर बाद युवक अंकित ने अपना बयान वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि मेरा जबरन धर्मांतरण कराके निकाह कराया गया है, जबकि हमने लड़की से पहले मंदिर में शादी की थी. इन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी.

युवक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को जबरदस्ती पकड़ कर उसको जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह कराया गया, उसका अंकित से नाम बदलकर चंद रखा गया. अंकित को को अब मुस्लिम बनाकर दोबारा निकाह कराया गया, जो गलत है. पिता ने यह भी दावा किया है कि हिंदू रीति-रिवाज से जो शादी हो चुकी है, उसमें हम बहू बनाकर करीना को स्वीकार करने को तैयार हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

चौबेपुर थाने के प्रभावी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ है, जिसकी जांच के लिए पुलिस गांव भी गई थी. जहां पता चला कि दोनों का प्रेम संबंध था. 6 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे. इसके बाद जाकर उन्होंने शादी कर ली थी फिर इसके बाद लड़के ने मुस्लिम बनकर निकाह किया है, इसका वीडियो सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है.

    follow whatsapp