कानपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे कूड़ा बीनने वाले पर रईसजादे ने चढ़ा दी कार

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News)  में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक एक रईसजादे ने सड़क किनारे सो…

सिमर चावला

• 07:25 AM • 06 Sep 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News)  में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक एक रईसजादे ने सड़क किनारे सो रहे शख्स पर स्पीड में कार चढ़ा दी और उसे कुचलते हुए फरार हो गया. आरोपी ने एक बार उसे पलटकर भी नहीं देखा और भाग गया. ये घटना 1 सितंबर की बताई जा रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें गाड़ी बुजुर्ग व्यक्ति पर चढ़ते हुए दिख रही है, जिसके बाद गाड़ी चालक रुकने की जहमत तक नहीं करता बल्कि गाड़ी भाग लेता है.

यह भी पढ़ें...

रईसजादे ने बुजुर्ग पर चढ़ा दी कार

मामला कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर की है. बर्रा-7 कच्ची बस्ती में रहने वाली मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि, ‘उनके पति मोहन कूड़ा बीनने का काम करते हैं. 1 सितंबर को लवली वाटिका वाली गली का रास्ता दूसरी बंद था. इसलिए वह सड़क पर लेटे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. वारदात के बाद चालक कार सहित फरार हो गया.

गाड़ी में बैठे थे कई लोग

वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीर उमेश चौरसिया ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. फिर गोविंद नगर थाने पर सूचना दी. इसके बाद पति को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया. जहां हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी कोई नई उम्र का लड़का चला रहा था. साथ में कुछ कम उम्र के लोग बैठे थे, जिन्होंने लापरवाही में बुजुर्ग पर गाड़ी चला दी.

हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद

कानपुर पुलिस के मुताबिक कार चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर घटना की की पुष्टि हुई. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक यश होंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच भी की जा रही है कि कौन-कौन गाड़ी में मौजूद था.

    follow whatsapp