कानपुर के दारोगा अनुज सिंह पटेल ने रोक ली पीडब्ल्यूडी क्लर्क की कार, आगे उनके साथ जो हुआ, दबंगई की हद पार

UP News: यूपी के कानपुर में दारोगा अनुज सिंह पटेल ने तेज रफ्तार कार रोकने की कोशिश की तो कार सवार ने उनके पैर पर ही गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद आरोपियों ने गजब दबंगई दिखाई.

Kanpur news

रंजय सिंह

• 10:12 AM • 05 Aug 2025

follow google news

Kanpur News: कानपुर के नशेबाज पीडब्ल्यूडी क्लर्क को रोकना कानपुर पुलिस के दारोगा को काफी भारी पड़ गया. दारोगा घायल भी हुआ और पीडब्ल्यूडी क्लर्क ने उसकी वर्दी भी फाड़ डाली. हैरानी की बात ये है कि पीडब्ल्यूडी क्लर्क ने इस दौरान खुद को भाजपा विधायक का करीबी बताया और अपना रुतबा दिखाते हुए कानपुर पुलिस के दारोगा के साथ जमकर अभद्रता की.

यह भी पढ़ें...

दारोगा अनुज सिंह पटेल के पैर पर चढ़ा दी कार

ये पूरा मामला कानपुर के चकेरी इलाके की श्याम नगर चौकी से सामने आया है. रविवार रात दारोगा अनुज सिंह पटेल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तैनात थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार i10 कर जाती हुई दिखी.

कार की रफ्तार काफी तेज थी. ऐसे में उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की. मगर कार सवार ने और तेज रफ्तार से गाड़ी भगा दी. ये देख दारोगा अपनी टीम को लेकर गए और उन्होंने आगे चौराहे पर जाकर कार रोकने की कोशिश की. मगर इस दौरान कार चालक आरोप ने दारोगा के पैर पर ही गाड़ी चढ़ा दी. मगर अन्य पुलिसकर्मियों ने इस बार कार रोक ली.

दारोगा की वर्दी भी फाड़ी

कार में 3 लोग सवार थे. पुलिस ने तीनों को नीचे उतार लिया. इस दौरान कार सवार ने दारोगा की वर्दी फाड़ डाली. तीनों ने खुद को भाजपा विधायक का करीबी बताया और पुलिस पर रोब झाड़ने की कोशिश करने लगे. 

पुलिस तीनों को थाने ले आई. मगर थाने में भी तीनों पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे और धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया आलोक कानपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक है. पुलिस ने उसके भाई आनंद और भांजे संदीप क भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया, तीनों ने चेकिंग के दौरान दारोगा पर कार  चढ़ाई थी. उनकी वर्दी फाड़ी थी. तीनों नशे में थे. तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. 

    follow whatsapp