जयमाल के बाद आर्केस्ट्रा की महिला संग शराब पीने लगा दूल्हा तो मच गया बवाल, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम

Kanpur News : शादियों का माहौल अक्सर खुशी और उत्साह से भरा होता है, लेकिन कानपुर के बर्रा इलाके में एक शादी का समारोह अराजकता में तब्दील हो गया.

Kanpur News

रंजय सिंह

26 Nov 2024 (अपडेटेड: 26 Nov 2024, 01:08 PM)

follow google news

Kanpur News : शादियों का माहौल अक्सर खुशी और उत्साह से भरा होता है, लेकिन कानपुर के बर्रा इलाके में एक शादी का समारोह अराजकता में तब्दील हो गया. यह घटना तब हुई जब दूल्हे की शराब पीने की आदत ने दुल्हन को इतना नाखुश कर दिया कि उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि इसे सुलझाने के लिए थाने तक पहुंचना पड़ा और घंटों पंचायत चली, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही. 

यह भी पढ़ें...

जयमाल के बाद महिला दोस्तों संग शराब पीने लगा दूल्हा

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बर्रा इलाके की विश्व बैंक कॉलोनी में निवास करने वाले एक युवक की शादी मंधना की लड़की से होने वाली थी. बारात पूरे जोशो-खरोश के साथ पहुंची, और द्वारचार एवं जयमाल का कार्यक्रम भी सुचारू रूप से संपन्न हुआ. लेकिन दूल्हा जो कभी-कभार आर्केस्ट्रा पार्टियों में गाने जाता था, वहाँ उसके साथ गाने वाली लड़कियों के साथ शराब पीने लगा.

दुल्हन के भाई ने इस पूरी घटना को देख लिया और तुरंत अपनी बहन और परिवार को इसकी जानकारी दी. इस पर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. शादी की खुशियों का माहौल तनाव पूर्ण बन गया. दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन को मनाने की भरपूर कोशिश की, और लड़की पक्ष ने बारात के आने का हवाला देते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने अपना इरादा नहीं बदला.

मामला पहुंचा थाने

मामला बर्रा थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों में बहस हुई. दूल्हे के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की वालों ने उनके लाखों के जेवरात अपने पास रख लिए हैं. हालांकि, पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए बीच-बचाव करवाया और दोनों पक्षों के बीच समझौते की स्थिति बनाकर मामले को शांत कर दिया. बर्रा थाने के दरोगा राजेश शर्मा ने बताया कि कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई, और आपसी सहमति के बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ मंधना लौट गई और दूल्हे का परिवार भी घर लौट गया.

    follow whatsapp