UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां किराए के मकान में रहने वाले किन्नर और उसके भाई की घर में लाश मिली है. दोनों की लाश को बेड में छुपा दिया गया था. 4 दिन तक दोनों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. अब दोनों की लाश को पुलिस ने बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल मैनपुरी की रहने वाली दोनों की मां लगातार किन्नर और उसके भाई को फोन कर रही थीं. मगर फोन नहीं उठ रहा था. इसके बाद वह कानपुर आईं और घर पहुंचीं. मकान मालिक से घर का गेट खुलवाया. फिर जाकर दोनों की हत्या का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
काजल (किन्नर) और उसके भाई को किसने मारा?
मैनपुरी की रहने वाली काजल (किन्नर) पिछले कई दिनों से अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रही थी. 4 दिनों से उसके परिजन उसे फोन कर रहे थे. मगर उसका फोन नहीं मिल रहा था. ऐसे में परिजन उसके घर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि कमरे से तेज बदबू आ रही थी. ऐसे में उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाया. तब पुलिस ने काजल और उसके भाई का शव बरामद किया. काजल का शव बिस्तर के अंदर था तो वहीं उसके भाई का शव दूसरी तरफ पड़ा हुआ था.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना की जानकारी मिलते ही (डीसीपी दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया, शव कई दिन पुराने लग रहे हैं. दोनों का शव एक ही कमरे में मिला है. परिजनों ने गोलू नाम के युवक पर आरोप लगाया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
गोलू और हेमराज को लेकर ये पता चला
आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि काजल किन्नर का संबंध गोलू नाम के व्यक्ति से चल रहा था. इस दौरान काजल की बातचीत हेमराज से भी शुरू हो गई थी. इसकी जानकारी होने के बाद गोलू ने कई बार इसका विरोध किया था. इसी को लेकर उसका काजल से विवाद हुआ था.
ADVERTISEMENT
