Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां करीब 15 साल पहले आरती नाम की एक महिला(आरती बदला हुआ नाम है) की शादी हुई थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच शादी के कुछ साल बाद विवाद होने लगा. ऐसे में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. इस दौरान महिला की मुलाकात अजीत से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. अजीत पर भरोसा करके महिला उसके साथ दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. आरती दिल्ली में अपने साथ अपनी एक 13 साल बेटी को लेकर भी साथ गई थी. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस अजीत पर भरोसा कर वह दिल्ली गई है वहीं उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर देगा. आरोप है कि आरती की गैरमौजूदगी में आरती की मासूम बेटी के साथ अजीत रेप करता था और फिर उसे शांत रखने के लिए धमकी देता था.
ADVERTISEMENT
लिवइन में रहने वाला पार्टनर ही करता था बच्ची के साथ रेप
आरती (बदला हुआ नाम) करीब 8 साल से अपने पति और बेटे को छोड़कर दिल्ली में रह रही थी. लेकिन इस दौरान आरती अकेले नहीं थी. आरती के साथ उसका ब्यॉफ्रेंड अजीत लिवइन रिलेशनशिप में रहता था. आरती और अजीत की मुलाकात कुछ साल पहले ही कानपुर में हुई थी. दिल्ली में आकर आरती ने नौकरी करना शुरू कर दिया. लेकिन जिस दोस्त अजीत के भरोसे वह अपनी 13 साल की बेटी को छोड़कर ड्यूटी जाती थी वही उसके साथ रेप करता था. आरोप है कि आरती के ड्यूटी पर जाते ही अजीत आरती की बेटी के साथ रेप करता था. लेकिन जब बच्ची उसका विरोध करती या कहती कि वो अपनी मां को सबकुछ बता देगी तो अजीत उसे धमकी देता था. अजीत बच्ची से कहता था कि आरती उसकी दोस्त है. अगर वह उसे कुछ भी बताती है तो आरती उसे यहां रहने नहीं देगी. अजीत की धमकी से डरकर बच्ची शांत हो जाती थी.
बच्ची की खराब होने लगी तबीयत
इस बीच धीरे-धीरे बच्ची की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई जिसे सुनकर आरती के होश उड़ गए. इसके बाद आरती ने अपनी बेटी को थाने में ले जाकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने महिला के पति को भी कानपुर में सूचना दे दी है. तलाक के बाद से महिला और उसके पति के बीच कोई संपर्क नहीं था. वहीं अब महिला को अफसोस है कि अगर वह अपनी बेटी को उसके पिता के पास भेज दी रहती तो उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ रहता.
ADVERTISEMENT









