कानपुर में 11 साल के स्वास्तिक शर्मा के गले से टीचर ने उतरवाई चांदी की चेन, अब पछता रहा शिक्षक और मां-पिता रो रहे

UP News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्लास-6 के छात्र ने अपने साथ जो किया है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.

Kanpur news (प्रतीकात्मक फोटो)

रंजय सिंह

• 01:08 PM • 30 Jul 2025

follow google news

Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्लास-6 में पढ़ने वाले एक छात्र ने जो कदम उठाया है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. यहां स्कूल में शिक्षक ने छात्र को टोक दिया और उसके गले में पड़ी चांदी  की चेन उतरवाकर अपने पास रख ली. 

यह भी पढ़ें...

शिक्षक ने कहा कि वह अपनी मां को लेकर आए. इसके बाद उसे चेन दे दी जाएगी. मगर इस बात से छात्र काफी आहत हो गया. इसके बाद छात्र ने अपने घर जाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. इस घटना के बाद छात्र के परिवार में तो कोहराम मचा हुआ है तो शिक्षक भी सदमे में हैं. उसका कहना है कि उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इस बात को छात्र अपने मन में लगा लेगा और इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

11 साल के स्वास्तिक शर्मा ने ये क्या किया?

कानपुर के दादा नगर में रहने वाली ऋषि शर्मा नमकीन ट्रेडिंग का  कार्य करते हैं. उनकी पत्नी पूजा प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. उनका 11 वर्षीय बेटा स्वास्तिक श्री मुनि इंटर कॉलेज में छठवीं क्लास का छात्र था. हाल ही में स्वास्तिक का जन्मदिन था. इस मौके पर उसके पिता ने उसे चांदी की चेन गिफ्ट की थी, जिसे वह गले में पहनता था.

चांदी की ये चेन शर्ट के ऊपर पहनकर वह स्कूल गया तो वहां मौजूद शिक्षक को लगा कि ये चेन गिर सकती है. ऐसे में उसने छात्र को बुलाया और चैन उतरवा ली. शिक्षक ने कहा कि वह ये चेन उसकी मां को दे देंगे. इसके कुछ देर बाद छात्र के चाचा आ गए और वह उसे स्कूल से ले गए.

घर जाकर छात्र ने उठाया बड़ा कदम 

मंगलवार के दिन छात्र की मां स्कूल गईं थी और पापा कंपनी गए हुए थे. वह स्कूल नहीं गया था. जब 3 बजे तक वह अपनी दादी के पास खाना खाने नहीं आया तो उसकी दादी उसे देखने के लिए उसके कमरे में गई. वहां उन्होंने मासूम को लटकते हुए देखा तो उनकी चीख निकल गई. परिजनों का कहना है कि शिक्षक द्वारा चेन उतरवाने से वह डर गया था. उसे लगता था कि उसे डांट पड़ेगी.

पिता ने हत्या का शक भी जताया

मासूम के पिता का कहना है जिस तरह से बेटे का शव मिला है, हत्या का शक भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में सुसाइड की बात ही सामने आई है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर गोविंद नगर थाने के इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, अभी तक की जांच में सुसाइड की बात ही सामने आई है. परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. अगर शिकायत होती है तो उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp